स्‍मृति ईरानी का राहुल पर निशाना, कहा – अमेठी का अपमान करने वाले को जनता कैसे करेगी स्वीकार

0
स्‍मृति ईरानी

अमेठी, 25 अगस्त (The News Air) केन्द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि अमेठी का अपमान करने वालों को जनता कैसे स्वीकार करेगी।

स्मृति ईरानी ने ट्रामा सेंटर जगदीशपुर में सीटी स्कैन एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का शुक्रवार को उद्घाटन किया।

इस मौके पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में सबको कहीं से चुनाव लड़ने का अधिकार है।

लेकिन मैं एक सवाल पूछती हूं कि जब राहुल गांधी ने अमेठी को छोड़ा और तब दक्षिण में जाकर अमेठी के नागरिकों के बारे में जिस तरीके से अभद्र टिप्पणी की की हमारे लोगों का विवेक मर चुका है क्या?

जो लोग अपने वोटरों राक्षस कहते हैं, आपको लगता है, अमेठी की सम्मानित जनता ऐसे लोगों को स्वीकार करेगी?

उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले नेता आते थे और फोटो खिंचाकर चले जाते थे। लेकिन, आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़िया काम हो रहा है। अमेठी कभी भी राजनीति से अछूता नहीं रहा। अमेठी ने कई प्रधानमंत्री भी दिए।

अमेठी में कांग्रेस के सांसद रहे, लेकिन ट्रामा सेंटर मोदी और योगी के राज में आया। यहां पर कांग्रेस सांसद थे और माता जी उनकी सरकार चलाती थी। लेकिन, यहां एक बाईपास तक नहीं बन पाया।

अमेठी की जनता ने मुझे एक मौका दिया। इसके बाद अमेठी में ट्रामा सेंटर, मेडिकल कॉलेज, सात लाख से अधिक लोगों को अनाज और 1 लाख 23 हजार से अधिक लोगों को बिजली मिली है। आज लोकसभा क्षेत्र में विकास की रोशनी दिख रही है।

स्मृति ने कहा कि अमेठी ने उस वक्त को देखा है जब गरीबों को अपने हाल पर छोड़ दिया जाता था, उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों को मदद पहुंचाने में हमने कहीं भी राजनीति नहीं की। कई कांग्रेस के लोगों से भी मैंने कहा कि आपको कोई दिक्कत होती है आप मुझे बताइएगा, इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments