राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर Smriti Irani का पहला बयान, जानिए क्या कहा?

0

नई दिल्ली, 3 मई (The News Air) राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने और रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने अमेठी में हार की स्वीकार कर ली है. राहुल को अमेठी में जीत की गुंजाइश नहीं दिखी इसलिए उन्होंने रायबरेली का रुख किया. ईरानी ने कहा कि अमेठी से गांधी परिवार का न लड़ना इस बात का संकेत है कि चुनाव लड़ने से पहले पार्टी ने हार स्वीकार कर ली. उन्होंने कहा कि अगर जीत की गुंजाइश होती तो अपने प्रॉक्सी को न लड़ाते. आज का दिन अमेठी की जीत का दिन है.

बता दें कि कांग्रेस ने शुक्रवार को रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे. अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया जबकि रायबरेली से राहुल गांधी को अपना प्रत्याशी बनाया. दोनों सीटों पर आज यानी शुक्रवार को ही नामांकन की आखिरी तारीख थी. इससे पहले तक अमेठी से राहुल गांधी की लड़ना तय माना जा रहा था कि लेकिन ऐन मौके पर कांग्रेस ने शर्मा को उम्मीदवार बनाकर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया. रायबरेली से प्रियंका के लड़ने की चर्चा थी लेकिन प्रियंका चुनाव नहीं लड़ रही हैं.

राहुल गांधी सोच समझकर दांव चलते हैं- जयराम रमेश

राहुल को रायबरेली से चुनाव लड़ाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इसे रणनीति का हिस्सा बताया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी का रायबरेली से चुनाव लड़ना रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि अमेठी और रायबरेली ही नहीं पूरा देश गांधी परिवार का गढ़ है. राहुल गांधी सोच समझकर दांव चलते हैं. रायबरेली सीट विरासत नहीं जिम्मेदारी है.

डरो मत, भागो मत…पीएम मोदी मे राहुल गांधी पर कसा तंज

राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसा है. पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं. अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है. ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं- डरो मत. मैं भी इन्हें यही कहूंगा डरो मत, भागो मत. आज मैं एक और बात कहूंगा कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है. बता दें कि अमेठी और रायबरेली में 20 मई को 5वें चरण में वोटिंग है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments