कपूरथला (The News Air) पंजाब के कपूरथला में पुष्पा गुजराल साइंस सिटी परिसर में रविवार देर शाम पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक आग लगने की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पहले कार से धुआं निकला और देखते ही देखते कार से ऊंची ऊंची लपटें उठने लग गई।
वहीं दूसरी तरफ कार मालिक लखबीर सिंह ने साइंस सिटी प्रबंधन पर आग बुझाने के लिए उपकरण न मिलने के आरोप भी लगाए हैं। वहीं प्रबंधन ने सुरक्षा कर्मियों द्वारा कार में लगी आग को बुझाने की बात कही है।
परिवार के साथ घूमने आया
कार मालिक लखबीर सिंह ने कहा कि वह अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ साइंस सिटी घूमने आया था। जब वह घूम कर कार पार्किंग में कार को स्टार्ट करने लगा तो गाड़ी से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख उन्होंने तुरंत पारिवारिक सदस्यों को बाहर निकाला और धुएं को बुझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में कार धू-धूकर जलने लगी और लपटें उठने लगी।
साइंस सिटी में नहीं मिला उपकरण
उन्होंने आरोप लगाया कि धुएं और आग को बुझाने के लिए वह आग बुझाने वाले उपकरण ढूंढने लगे, लेकिन साइंस सिटी में उन्हें कोई उपकरण नहीं मिला और तब तक कार में आग लग चुकी थी। इसके बाद उन्होंने लोगों की मदद से पानी से आग को बुझाने की कोशिश की।
सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दे रहे
लखबीर सिंह ने कहा कि जब साइंस सिटी वाले हर चीज के पैसे ले रहे हैं। तब वह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं कर रहे। भगवान न करे अगर कुछ अनहोनी हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता। साइंस सिटी प्रबंधन को हर तरह के व्यापक इंतजाम करने चाहिए, क्योंकि वह अच्छे पैसे चार्ज करते हैं पर सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दे रहे हैं।
इन आरोपों को नकारते हुए साइंस सिटी के डिप्टी मैनेजर पब्लिक रिलेशन अश्वनी कुमार ने कहा कि कार मालिक के आरोप गलत हैं। साइंस सिटी के 15 से 20 सुरक्षा कर्मियों ने धुआं उठते ही कार में सवार लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई और करीब 11 अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल और पाइपों के जरिए पानी डालकर आग पर काबू पाया।