उत्तर प्रदेश, 17 सितंबर, (The News Air): उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बारावफात के जुलूस में देश विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने फिलिस्तीन के झंडे लहराए और जिंदाबाद के नारे लगाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
मामला जौनपुर के मछली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में 16 सितंबर को दोपहर बाद का है. पुलिस के मुताबिक यहां 16 सितंबर को बारावफात का जुलूस निकला था. इस जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. आरोप है कि जुलूस में कुछ बाइक सवार हाथों में फिलिस्तीन का झंडा लेकर शामिल हुए और देश विरोधी नारे लगाए. जुलूस में ही मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और जुलूस खत्म होने के बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर लिया.
वायरल हुआ था वीडियो
इसके बाद कई लोगों ने इस वीडियो को जौनपुर पुलिस के साथ टैग करते हुए शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. अब जौनपुर पुलिस ने इसी वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की है. मछलीशहर के क्षेत्राधिकारी गिरेन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक वीडियो को वेरिफाई करने के साथ ही आरोपियों की पहचान कर ली गई है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज
अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ देश द्रोह की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि इसी तरह का मामला सोमवार को मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला था. इस मामले में भी वहां की पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.