फिरोजपुर (The News Air) पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव ख्वाजा खड़ाक में एक महिला ने अपने ही देवर पर मारपीट व दुर्व्यवहार का मुकदमा दर्ज करवाया है। हालांकि पहले आरोपी ने पंचायत के समक्ष माफी मांग ली थी, परंतु वह महिला के साथ दुर्व्यवहार करने से नहीं हटा, जिसके बाद महिला ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
पहले डंडे से मारा, फिर जबरदस्ती की
28 वर्षीय महिला राजिंदरपाल कौर ने बताया कि जब वह घर में अकेली थी तो उसका देवर लखविंदर सिंह आया। उसने पहले उसे डंडे से मारा और फिर उसकी कमीज उतारने की कोशिश की। जब मामला पंचायत के सामने गया तो आरोपी ने पंचायत के सामने माफी मांगते हुए दोबारा से ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया।
गाली गलौज करते हुए दरवाजा तोड़ा
महिला के अनुसार, इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह घर आकर गाली-गलौज करने लगा। घर का दरवाजा भी तोड़ दिया। थाना घलखुर्द के ASI करमजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर लखविंदर सिंह के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।