कौन होगा दिल्ली का अगला CM? चर्चा के लिए केजरीवाल के घर जाएंगे सिसोदिया

0

नई दिल्ली, 16 सितंबर,(The News Air): दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? अब यह सवाल हर ओर पूछा जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल रविवार को अपने कार्यकर्ताओं के समक्ष यह ऐलान किया था कि अगले 2 दिनों के बाद वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. साथ ही यह भी कहा कि मनीष सिसोदिया भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. ऐसे में अगले सीएम को लेकर पार्टी में चर्चा तेज हो गई है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिसोदिया अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करने के लिए सीएम केजरीवाल के घर जाएंगे. केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान की बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी. मुलाकात के दौरान दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है. हालांकि कहा जा रहा है कि केजरीवाल कल मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इस्तीफा देने के बाद नए सीएम का ऐलान किया जाएगा.

तिहाड़ से रिहा होने के बाद इस्तीफे का ऐलान

इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को 2 दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देने का ऐलान किया. उन्होंने दिल्ली की जनता से ईमानदारी का प्रमाणपत्र मिलने तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठने का संकल्प लेते हुए राजधानी में समय से पहले पूर्व चुनाव कराने की भी मांग की.

विवादित दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में पिछले हफ्ते शुक्रवार को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ दिनों में वह पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं और उनकी पार्टी के किसी नेता को मुख्यमंत्री चुना जाएगा.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वह मुख्यमंत्री और सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं. सिसोदिया भी इसी आबकारी मामले में लंबे समय तक जेल में थे और उन्हें पिछले महीने ही जमानत मिली थी.

केजरीवाल की ओर से सीएम पद से इस्तीफे दिए जाने के ऐलान और दिल्ली विधानसभा भंग नहीं कराने की बात के बाद अगले मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा तेज हो गई है. ऐसे में अगले मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और गोपाल राय के साथ-साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के नाम भी संभावित मुख्यमंत्री के रूप में लिए जा रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 फरवरी को पूरा हो रहा है. राजधानी में विधानसभा चुनाव जनवरी के अंत में या फिर फरवरी की शुरुआत में कराए जाने की उम्मीद है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments