Sidhu Moose Wala का नया गीत ‘मेरा नां’ लांच: 50 मिनट में 1.9 मिलियन व्यूज

0
sidhu moose wala
sidhu moose wala

चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) की हत्या के बाद उनका तीसरा गाना “मेरा नां” लांच हो गया है। मूसेवाला के सोशल मीडिया चैनल्स पर रलीज हुआ यह गीत पहले 50 मिनट में 1.9 मिलियन व्यूज पर पहुंच गया। इस गाने में नाइजीरियन रेपर बरना बॉय के लिरिक्स भी शामिल किए गए हैं।

इस गाने में मूसेवाला की हत्या के बाद उनके प्रति दीवानगी दिखाई गई है। जिसमें फैंस के हाथ में टैटू, गाड़ियों के पीछे पोस्टर और उनके गानों के बिलबोर्ड तक पहुंचने के बारे में बताया गया है। इसके अलावा मूसेवाला की हत्या के मामले में इंसाफ भी मांगा गया है।

इंग्लैंड में मूसेवाला के माता-पिता से मिले थे बरना बॉय

बीते दिनों इंग्लैंड में मूसेवाला के माता-पिता से बरना बॉय ने मुलाकात की थी। सिद्धू के गीत को लेकर उनके समर्थकों में काफी उत्साह है। पिता बलकौर सिंह बेटे मूसेवाला की मौत के बाद ऐलान कर चुके हैं कि वह अभी 7 से 8 साल तक लगातार सिद्धू के गाने समर्थकों को बीच लाते रहेंगे।

गाने में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के इंसाफ की मांग भी उठाई गई है।

गाने में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के इंसाफ की मांग भी उठाई गई है।

बलकौर सिंह के इस खुलासे के बाद पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री दोनों में हलचल बढ़ गई थी। अब इस गीत के आने के बाद लोगों की निगाहें गीत के बोल और उसकी रेटिंग पर है। लगातार सिद्धू के चाहने वाले देश-विदेश से उसके गानों का इंतजार कर रहे हैं।

8 नंवबर को लॉन्च हुआ दूसरा गाना

सिद्धू मूसेवाला का दूसरा गाना ‘VAAR’ गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 8 नवंबर को लॉन्च हुआ था। सिद्धू मूसेवाला ने यह गाना पंजाब के वीर नायक और महान योद्धा हरि सिंह नलवा पर गाया था। सरदार हरि सिंह नलवा महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष थे। महान लड़ाके हरि सिंह नलवा ने पठानों के विरुद्ध कई युद्धों का नेतृत्व किया और महाराजा रणजीत सिंह को जीत दिलाई थी।

पिता बलकौर सिंह के साथ सिद्धू मूसेवाला । (फाइल फोटो)

पिता बलकौर सिंह के साथ सिद्धू मूसेवाला । (फाइल फोटो)

SYL गाने को सरकार ने किया था बैन

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद 23 जून को SYL गाना आया था। जिसमें मूसेवाला ने पंजाब के पानी के मुद्दे को उठाया था। SYL मुद्दा आज भी पंजाब व हरियाणा के बीच तनाव पैदा किए हुए है। इस गीत के बाद बलविंदर सिंह जटाणा भी लाइमलाइट में आ गया था। जटाणा ने चंडीगढ़ में 2 अफसरों की गोलियां मारकर हत्या की थी। लेकिन इस गीत को भारत सरकार ने दो दिन के बाद ही बैन कर दिया था। दो दिनों में ही 2.7 करोड़ व्यूज मिल गए थे। विदेशों में यह गीत अभी भी काफी अधिक सुना जाता है।

29 मई 2022 को हुई थी हत्या

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का 29 मई की शाम मानसा के गांव जवाहरके में कत्ल कर दिया गया था। उस वक्त वह बिना गनमैन के दो दोस्तों के साथ थार जीप से जा रहे थे। कत्ल से एक दिन पहले ही पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती कर 2 गनमैन वापस ले लिए थे। इस कत्लकांड की जिम्मेवारी अमेरिका में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस ने ली थी। अभी तक इस कत्लकांड में करीब 34 आरोपी नामजद है इनमें 4 आरोपियों की मौत हो चुकी है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments