Double Century in Test and ODI: भारतीय क्रिकेट के लिए एक और गौरवपूर्ण पल तब आया जब शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन (Edgbaston) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जड़ा। इस पारी के साथ वह SENA देशों (South Africa, England, New Zealand, Australia) में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज़ बन गए। साथ ही उन्होंने भारत के लिए बतौर टेस्ट कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। शुभमन गिल ने 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर खुद को क्रिकेट के एक खास क्लब में शामिल कर लिया है—टेस्ट और वनडे दोनों में डबल सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में।
अब तक केवल पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ा है, जिनमें से चार भारतीय हैं और एक विदेशी खिलाड़ी। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में पहला नाम आता है शुभमन गिल (Shubman Gill) का, जिन्होंने जनवरी 2023 में हैदराबाद (Hyderabad) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे में 208 रन बनाकर इतिहास रचा था और अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 269 रन ठोक कर इस सूची में खुद को शामिल कर लिया है।
दूसरे नाम हैं क्रिस गेल (Chris Gayle), जो वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले गैर-भारतीय खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ 215 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में गेल के नाम दो ट्रिपल सेंचुरी भी दर्ज हैं—317 रन साउथ अफ्रीका (South Africa) और 333 रन श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ।
भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी है—264 रन, जो उन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ बनाए थे। वनडे में उनके नाम तीन दोहरे शतक दर्ज हैं। टेस्ट में उन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 212 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), जिन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे में 200* रन बनाकर इतिहास रचा था। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम कुल 6 दोहरे शतक हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 241* और बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 248* रन शामिल हैं।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), जो क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 219 रन बनाए थे और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। टेस्ट में उनके नाम दो ट्रिपल सेंचुरी दर्ज हैं—309 रन पाकिस्तान (Pakistan) और 319 रन साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ।
इस लिस्ट से स्पष्ट है कि टेस्ट और वनडे दोनों में दोहरा शतक लगाने का कारनामा करना एक बेहद दुर्लभ उपलब्धि है और इसमें भारत के खिलाड़ियों का वर्चस्व साफ नजर आता है।