Employee Fired For Arriving Early: क्या आपने कभी सुना है कि कोई कर्मचारी ऑफिस देर से नहीं, बल्कि जल्दी पहुंचने की वजह से अपनी नौकरी गंवा दे? स्पेन में एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला को केवल इसलिए Fired कर दिया गया क्योंकि वह अपनी Shift शुरू होने से काफी पहले ऑफिस पहुंच जाती थी। यह मामला अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि कोर्ट ने भी कंपनी का ही साथ दिया है।
ऑफिस जल्दी पहुंचना बना मुसीबत
स्पेन में रहने वाली 22 साल की एक महिला कर्मचारी खुद को बेहद मेहनती और Punctual मानती थी। वह पिछले दो सालों से रोजाना अपने निर्धारित समय से करीब 40 मिनट पहले ऑफिस पहुंच रही थी। हालांकि, उसका Reporting Time सुबह 7:30 बजे था, लेकिन वह रोज सुबह 6:45 से 7:00 बजे के बीच ही ऑफिस में हाजिर हो जाती थी। पहली नजर में यह समर्पण लग सकता है, लेकिन असल में यह उसकी नौकरी जाने का कारण बन गया।
काम शुरू होने से पहले ही तनाव
जब महिला इतनी जल्दी ऑफिस आती थी, तो उसके पास करने के लिए कोई काम नहीं होता था, क्योंकि आधिकारिक तौर पर कामकाज सुबह 7:30 बजे शुरू होना था। कंपनी के Manager ने उसे कई बार समझाया कि वह Shift शुरू होने से पहले ऑफिस न आए। यह Workplace Rules के खिलाफ था, लेकिन महिला ने अपनी आदत नहीं बदली।
Team Coordination पर बुरा असर
महिला की इस आदत से ऑफिस में दिक्कतें बढ़ने लगी थीं। इससे Team Coordination बिगड़ रहा था और Supervisor बिना वजह परेशान हो रहे थे। Schedule में अनचाहा Disturbance पैदा हो रहा था। कंपनी के मुताबिक, यह Punctuality नहीं थी, बल्कि Discipline तोड़ना था।
बार-बार चेतावनी को किया नजरअंदाज
कंपनी ने महिला को कई बार मौखिक और लिखित चेतावनी दी, लेकिन उसने जल्दी आना जारी रखा। रिपोर्ट के मुताबिक, 19 बार ऐसा Record किया गया जब वह समय से काफी पहले ऑफिस पहुंची। इतना ही नहीं, कुछ मौकों पर उसने कंपनी के App पर समय से पहले ही Login करने की कोशिश भी की।
Serious Misconduct के तहत कार्रवाई
कंपनी के Manager का मानना था कि कर्मचारी ने उनका भरोसा तोड़ा है। अंततः कंपनी ने इसे Serious Misconduct यानी गंभीर दुर्व्यवहार मानते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया। कंपनी ने कारण बताया कि उसने अनावश्यक उपस्थिति के नियमों को नहीं माना, Team के Discipline में बाधा डाली और System को गलत तरीके से एक्सेस करने की कोशिश की।
Court ने कंपनी के पक्ष में सुनाया फैसला
नौकरी से निकाले जाने के बाद महिला ने स्पेन के एलिकांटे Social Court का दरवाजा खटखटाया। उसने दलील दी कि उसे गलत तरीके से निकाला गया है। हालांकि, कोर्ट ने मामले को विस्तार से सुनने के बाद पाया कि कंपनी ने उसे बार-बार चेतावनी दी थी, जिसे उसने नजरअंदाज किया।
नियमों का पालन सबसे जरूरी
कोर्ट ने साफ कहा कि बहुत ज्यादा समय की पाबंदी कोई समस्या नहीं है, लेकिन समस्या Workplace Rules को न मानना है। कोर्ट ने कंपनी के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि कर्मचारी ने Article 54 का उल्लंघन किया है। अन्य कर्मचारियों ने भी गवाही दी कि उसके जल्दी आने से Team का काम प्रभावित होता था। फिलहाल यह फैसला कायम है, हालांकि महिला वैलेंसिया के Supreme Court में अपील कर सकती है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
स्पेन में 22 वर्षीय महिला को Shift से 40 मिनट पहले ऑफिस पहुंचने पर नौकरी से निकाला गया।
-
कंपनी ने इसे Discipline और Workplace Rules का उल्लंघन माना।
-
कर्मचारी को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसने अपनी आदत नहीं बदली।
-
Court ने कंपनी के फैसले को सही ठहराया और कहा कि नियमों का पालन जरूरी है।






