वाशिंगटन, 03 जनवरी (The News Air): अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स (New Orleans) शहर में नए साल पर हुए भयावह हमले में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। 42 वर्षीय हमलावर शम्सुद-दीन जब्बार (Shamsud-Din Jabbar) ने अपने पिकअप ट्रक से भीड़ पर हमला कर 14 लोगों की जान ले ली और 35 अन्य को घायल कर दिया। इस घटना ने अमेरिका को झकझोर कर रख दिया है।
FBI की जांच में आतंकवादी एंगल : FBI ने इस घटना को आतंकवादी हमले के एंगल से जांचना शुरू कर दिया है। जांच में पाया गया कि हमलावर ISIS का समर्थक था। राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने बुधवार को इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब्बार ने अकेले इस हमले को अंजाम दिया था और उसे ISIS का प्रबल समर्थन प्राप्त था।
हमलावर ने अपनी गाड़ी भीड़ से भरी बॉर्बन स्ट्रीट पर घुसाने से पहले फ्रेंच क्वार्टर इलाके में दो स्थानों पर आइस कूलर के अंदर बम फिट किए थे। एफबीआई के अनुसार, यह हमला पूरी तरह से सोची-समझी साजिश का नतीजा था।
हमलावर की पृष्ठभूमि और मुठभेड़ में मौत : शम्सुद-दीन जब्बार, जो एक पूर्व अमेरिकी सैनिक था, ह्यूस्टन से गाड़ी चलाकर न्यू ऑरलियन्स पहुंचा था। स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई। इस घटना ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
राष्ट्रपति का बयान : राष्ट्रपति बाइडन ने अपने बयान में कहा कि अभी तक इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि इस हमले में कोई और शामिल था। उन्होंने कहा, “यह हमला अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ एक नृशंस कृत्य है और हम दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शेंगे नहीं।”