चंडीगढ़ के प्रसिद्ध वकील मनजीत सिंह ने पंजाब के डीजीपी को लिखित शिकायत दर्ज करवा कर पंजाब के बिगड़ते धार्मिक माहौल पर कथित शिवसेना के अगुआ की भूमिका पर जांच की मांग की है। एडवोकेट मनजीत सिंह का कहना है कि पंजाब में लगभग 10 शिवसेना के आलू पुलिस प्रोटेक्शन के साथ-साथ पुलिस के वाहनों का भी उपयोग करते हैं और आए दिन भड़कीली सोशल मीडिया पोस्ट व बयान बाजी के द्वारा पंजाब के युवाओं को भड़कीले बयानों से भ्रमित करते हैं । उन्होंने पंजाब शिवसेना के प्रमुख सहित कई आगुओं की भड़कीले पोस्टों का हवाला देते हुए कहा की धर्म के नाम पर उठाने वाली पोस्टों से पंजाब के युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है व प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है ।
एडवोकेट मनजीत ने शिवसेना की कारगुजारियों की विस्तृत जानकारी के लिए पंजाब सरकार से आरटीआई के अंतर्गत भी जानकारी मांगी थी लेकिन सुरक्षा कारणों के कारण यह जानकारी सरकार की ओर से नहीं दी गई है। अब मनजीत सिंह ने पंजाब के डीजीपी से गुहार लगाई है कि वह जांच करें कि कितने शिवसेना के नेताओं को वाकई कोई खतरा है और कितनों ने बिना आवश्यकता के सरकारी वाहनों व सरकारी सुरक्षा की नाजायज सुविधा ले रखी है ।






