Sheikh Hasina Death Sentence Bangladesh : बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल) ने सोमवार को उनके खिलाफ चल रहे एक मामले में फैसला सुना दिया है। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई है।
ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में कहा कि शेख हसीना अधिकतम सजा की हकदार हैं। इस फैसले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई थीं।
‘सरकारी वकीलों ने की थी मृत्युदंड की अपील’
इस मामले में सरकारी अभियोजकों ने शेख हसीना के लिए मृत्युदंड की अपील की थी, जिसे ट्रिब्यूनल ने मानते हुए उन्हें सजा-ए-मौत दी है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई गई है।
‘भारत में हैं शेख हसीना’
जानकारी के मुताबिक, शेख हसीना इस वक्त भारत में हैं। उन्होंने ट्रिब्यूनल में मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि उन पर लगे सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।
शेख हसीना ने यह भी कहा था कि वह ऐसे फैसलों की परवाह नहीं करती हैं।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
बांग्लादेश की अपदस्थ PM शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई गई है।
-
ढाका के इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल ने उन्हें ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ का दोषी पाया।
-
शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं और उन्होंने सभी आरोपों को झूठा बताया है।
-
सरकारी अभियोजकों ने इस मामले में मृत्युदंड की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।






