Shefali Jariwala Death and Harmeet Singh Reaction: मनोरंजन जगत में उस समय गहरा शोक छा गया जब शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के आकस्मिक निधन की खबर सामने आई। दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से उनका निधन हुआ और फैंस, परिवार और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया। इसी बीच उनके पूर्व पति हरमीत सिंह (Harmeet Singh), जो इस वक्त लंदन (London) में रह रहे हैं, ने शेफाली के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हुए भावुक श्रद्धांजलि दी।
हरमीत सिंह ने एक इंटरव्यू में शेफाली से जुड़ी यादें साझा करते हुए कहा कि दो-तीन साल पहले जब वह एक शो के सिलसिले में बांग्लादेश (Bangladesh) गए थे, तब वापसी में सनी लियोनी (Sunny Leone), शेफाली और वे खुद एक प्राइवेट प्लेन में साथ थे। उस यात्रा के दौरान शेफाली और वह आमने-सामने बैठे और घंटों तक बातचीत होती रही। हरमीत ने कहा कि चाहे कोई इवेंट हो या पार्टी, जब भी उनका आमना-सामना होता था, दोनों एक-दूसरे से हमेशा सम्मान के साथ मिलते थे।
हरमीत सिंह ने शेफाली की मौत की खबर मिलने के बाद इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक इमोशनल पोस्ट भी साझा किया। उन्होंने लिखा, “शेफाली जरीवाला की यूं अचानक और बेवक्त मौत की खबर सुनकर मैं बुरी तरह टूट गया हूं और यकीन नहीं कर पा रहा हूं। हमने साथ में बहुत खूबसूरत वक्त बिताया था, जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।”
शेफाली और हरमीत की शादी वर्ष 2005 में हुई थी लेकिन 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया था। भले ही रास्ते अलग हो गए हों, लेकिन शेफाली की यादें आज भी हरमीत के मन में जीवित हैं। उनका कहना है कि वह शेफाली की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाने को लेकर बेहद दुखी हैं।
शेफाली जरीवाला, जिन्हें ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से पहचान मिली थी, एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार किसी गाने या शो को लेकर नहीं, बल्कि अपने असमय निधन की वजह से। उनके निधन से जहां इंडस्ट्री में शोक की लहर है, वहीं उनके पुराने रिश्तों की बातें और यादें भी सामने आ रही हैं।