पेरिस, 01 अगस्त (The News Air): पेरिस ओलंपिक 2024 में केटी लेडकी ने महिला स्विमिंग 1500 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. ये उनके करियर का 8वां ओलंपिक गोल्ड मेडल था. केटी ओलंपिक में 3 सिल्वर मेडल भी जीत चुकी हैं. केटी ने पेरिस में ना सिर्फ अपना टाइटल डिफेंड किया बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. पेरिस ओलंपिक में उन्होंने अपना रिकॉर्ड तोड़ा और एक कर देने वाला कारनामा किया.
केटी ने स्पीड से चौंकाया
पेरिस ओलंपिक में अमेरिकन स्विमर केटी लेडकी ने अपनी स्पीड से सभी को चौंका दिया. उनके और दूसरे स्थान पर रहीं फ्रांस की स्विमर एनेस्टेसिया केपरिचनिकोवा और उनके बीच बहुत बड़ा अंतर रहा. केटी ने जहां रेस को 15.30.02 मिनट में खत्म किया, वहीं केपरिचनिकोवा ने इसके लिए 10 सेकेंड ज्यादा का समय लिया.






