Shashi Tharoor Congress Rift : लोकसभा (Lok Sabha) में आज ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर चर्चा होने वाली है। लेकिन क्या कांग्रेस (Congress) सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) इस चर्चा में हिस्सा लेंगे? इस सवाल का जवाब सोमवार को काफी हद तक मिल गया। जब शशि थरूर संसद (Parliament) पहुंचे तो मीडिया (Media) ने उनसे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर सवाल पूछा। इस पर शशि थरूर का जवाब था, ‘मौन व्रत है’ (Silent Fast)। इसके बाद वह मुस्कुराते हुए वहां से निकल गए। बता दें कि पिछले कुछ वक्त से शशि थरूर और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शशि थरूर ने हमेशा सरकार (Government) का पक्ष लिया है।
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा: लिस्ट में नहीं है नाम
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत (India) ने विभिन्न देशों में अपना डेलीगेशन (Delegation) भेजा था। इन डेलीगेशन के जरिए पाकिस्तान (Pakistan) की काली करतूतें उजागर की गईं। इन्हीं में से एक डेलीगेशन में शशि थरूर भी शामिल थे। आज संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होनी है। कांग्रेस ने पक्ष रखने के लिए जिन छह नेताओं के नाम जारी किए हैं, उनमें शशि थरूर का नाम नहीं है। अब जिस अंदाज में थरूर ने इसको लेकर जवाब दिया है, इसके बाद अटकलें शुरू हो गई हैं कि थरूर और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
संसद में हंगामा: बार-बार स्थगित हो रही लोकसभा
सुबह से अभी तक संसद की कार्यवाही सुचारु ढंग से चल नहीं पा रही है। विपक्ष (Opposition) के हंगामे के चलते सदन को बार-बार स्थगित करना पड़ा है। लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही सुबह से तीसरी बार स्थगित हो चुकी है। बिहार (Bihar) में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR – Special Intensive Revision of Electoral Rolls) के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद एक बजे फिर से शुरू हुई। लेकिन शुरू होने के एक मिनट के अंदर ही फिर से शोर-शराबा शुरू हो गया। इसके चलते कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक फिर से स्थगित कर दी गई।






