डायमंड के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट बिजनेस से जुड़ी कंपनी मिनी डायमंड्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है। दरअसल, कंपनी लैब-ग्रोन डायमंड्स के लिए अमेरिका में अपने बिजनेस का विस्तार करने की तैयारी में है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। इन तीन दिनों में कंपनी के शेयर करीब 15 फीसदी भाग चुके हैं। आज 9 जुलाई को कंपनी का शेयर BSE पर 93.33 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, जो कि इसका 52-वीक हाई है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 33.31 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 17 रुपये है।
Mini Diamonds ने USA में ARK डायमंड्स से मिलाया हाथ
मिनी डायमंड्स (इंडिया) लिमिटेड ने न्यू जर्सी, USA में स्थित ARK डायमंड्स इंक के साथ एक स्ट्रेटेजिक बिजनेस अरेंजमेंट की घोषणा की है। इस सहयोग से कंपनी स्टर्लिंग सिल्वर और गोल्ड लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी के साथ आकर्षक अमेरिकी मार्केट में एंट्री करने वाली है। ऐसे में इस कोलैबोरेशन को अहम माना जा रहा है।
USA स्टर्लिंग सिल्वर और गोल्ड लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, जो हर साल 7 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। इस मार्केट में एंट्री करके मिनी डायमंड्स एक बड़े कस्टमर बेस का फायदा उठा सकता है और अपनी रेवेन्यू कैपिसिटी में वृद्धि कर सकता है।
ARK Diamonds की अमेरिका में मजबूत उपस्थिति
ARK Diamonds Inc की अमेरिका में मजबूत उपस्थिति और बेहतरीन कस्टमर बेस है। यह साझेदारी मिनी डायमंड्स को ARK के स्थापित बिक्री, मार्केटिंग और ऑर्डर खरीद चैनलों का लाभ उठाने की सुविधा देगी। लैब-ग्रोन डायमंड अपने इको-फ्रेंडली नेचर के कारण पॉपुलर हो रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के बारे में बढ़ती जागरूकता के साथ ऐसे प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे बाजार में मिनी डायमंड्स की स्थिति मजबूत होगी।
कैसा रहा है Mini Diamonds के शेयरों का प्रदर्शन
1987 में स्थापित मिनी डायमंड्स (इंडिया) लिमिटेड ने डायमंड प्रोसेसिंग और ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में एक मजबूत प्रतिष्ठा बनाई है। कंपनी मुंबई में एक सोफिस्टिकेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी संचालित करती है, जो अत्याधुनिक मशीनरी और अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। पिछले एक महीने में Mini Diamonds (India) के शेयरों में 21 फीसदी की तेजी देखी गई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 405 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 417 फीसदी भाग चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 1825 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।