Share Markets: शेयर बाजार में ऐसी कई स्मॉल कैप कंपनियां है, जिन्होंने महज पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा कराया है। ऐसी ही एक कंपनी है एक्सप्रो इंडिया (Xpro India)। यह एक पैकेजिंग सेक्टर की कंपनी है, जिसका मार्केट कैप इस समय करीब 1,590 करोड़ रुपये है। पिछले 3 सालों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 5,700% से अधिक का बंपर रिटर्न दिया है। एक्सप्रो इंडिया ने बताया कि शुक्रवार 11 अगस्त को इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तिमाही नतीजों को मंजूरी देने के लिए बैठक होने वाली है। इसके चलते इसके शेयर एक बार फिर से फोकस में है।
Xpro India के शेयर गुरुवार 10 अगस्त को बीएसई पर 0.57 फीसदी बढ़कर 900 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से 3 साल पहले 14 अगस्त 2020 को इसके शेयर बीएसई पर महज 15.5 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। तबसे अबतक इस शेयर की कीमत करीब 5,700% बढ़ चुकी है।
इसका मतलब है कि अगर आज से 3 साल पहले किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता और आज तक उस निवेश को बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 5,700% बढ़कर 58 लाख रुपये हो गई होती। इस तरह निवेशकों को बस 3 सालों में 57 लाख रुपये का फायदा होता।
Xpro India के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले एक साल में सिर्फ 15.71 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अबतक यह शेयर करीब 33.47 फीसदी बढ़ चुका है। हालांकि पिछले एक महीने से इसमें उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और इस दौरान इसमें 1.41 फीसदी की गिरावट आई है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।