Share Market Closing: शेयर बाजार में पिछले 2 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला बुधवार 12 जुलाई को थम गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशक महंगाई दर का आंकड़ा जारी होने से पहले निवेश को लेकर सतर्क दिखाई दिए। सबसे अधिक गिरावट आईटी, टेलीकॉम और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिला। हालांकि दूसरी ओर इंडस्ट्रियल, रियल्टी और फार्मा शेयरों में तेजी का रुख रहा। ब्रॉडर मार्केट भी बेंचमार्क इंडेक्सों में गिरावट से अछूता रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.48% और 0.57% की तेजी के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 31,000 करोड़ रुपये बढ़ गई।
कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 223.13 अंक या 0.34 फीसदी गिरकर 65,394.71 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 56.80 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 19,382.60 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने 31,000 करोड़ रुपये कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 जुलाई को बढ़कर 301.60 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 11 जुलाई को 301.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 31 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 31 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 7 शेयर ही आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 0.62 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद एशियन पेंट्स (Asian Paints), सन फार्मा (Sun Pharma), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और टाइटन (Titan)के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.31% से लेकर 0.48% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के बाकी 23 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में सबसे अधिक 1.17% की गिरावट रही। इसके अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयर भी आज लाल निशान में बंद हुए और इनमें करीब 0.91% से लेकर 1.15% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
1,752 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,601 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,752 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,708 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 141 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 175 शेयरों में आज कारोबार के दौरान अपर सर्किट लगा। वहीं 144 शेयर अपनी लोअर सर्किट सीमा को छूकर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।