Share Market Close: आईटी और टेक शेयरों में भारी बिकवाली के चलते शेयर बाजार आज यानी सोमवार 17 अप्रैल को गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी के साथ बाजार में पिछले 9 दिनों से जारी तेजी थम गई। सेंसेक्स जहां 520 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी लुढ़कर 17,700 के स्तर पर आ गया। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में इसके उलट माहौल रहा और बीएसई के मिडकैप औरस्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.56% और 0.13% की तेजी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में आईटी और टेक शेयरों में जोरदार गिरावट रही हालांकि दूसरी तरफ ऑयल एंड गैस, रियल्टी, पावर, एनर्जी और एफएमसीजी शेयरों में तेजी का रुख रहा। इसके चलते कारोबार के अंत में आज निवेशकों से शेयर बाजार से 2 हजार करोड़ रुपये का मामूली फायदा हुआ।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 520.25 अंक या 0.86% की गिरावट के साथ 59,910.75 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 0.70% अंक या 125.65 लुढ़ककर 17,702.35 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों को 2 हजार करोड़ का मुनाफा
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 17 अप्रैल को बढ़कर 265.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंया गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 13 अप्रैल को 265.93 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में सबसे अधिक 4.03 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद पावर ग्रिड (Power Grid), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 2.14% से लेकर 1.26% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में सबसे अधिक 9.26% की गिरावट रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक (HCL Tech), लर्सन एंड टुब्रो (L&T) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में सबसे अधिक फिसलन रही और ये करीब 1.94% से लेकर 5.23% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
1,856 शेयरों में तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,768 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,856 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,731 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 181 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।