The News Air: इन कंपनियों के शेयर्स को बाजार का बाजीगर कहिए या जादूगर। इनकी कहानी में जबरदस्त रोमांच है। इनकी स्टोरी में चढ़ाव है तो उतार भी नजर आ रहा है। इन्होंने अपने ड्रीम रन से पूरे बाजार को सरप्राइज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कोविड काल का सुनहरा दौर देखने के बाद अचानक इनकी सेहत नाजुक हो गई। लेकिन चैंपियन की SPRIT दिखाते हुए फिर एक बार कमाल की स्पीडी रिकवरी दिखाई। यहां पर बात कर रहे हैं फार्मा शेयरों की जिन्होंने अपने स्टॉक्स में निचले स्तरों से 10 से 60 प्रतिशत की रिकवरी दिखाई है। फार्मा शेयरों के फिटनेस टेस्ट पर पेश है सीएनबीसी-आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा की रिपोर्ट-
फार्मा शेयरों की स्पीडी रिकवरी
सुमित मेहरोत्रा ने कहा कि निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स ने नीचे से 10 प्रतिशत की रिकवरी दिखाई है। इन्होंने 11 शेयरों पर रिपोर्ट बनाई है जिन्हें ड्री 11 का नाम दिया है। ये ऐसे स्टॉक्स हैं जो करीब 6 महीने पहले निचले स्तरों पर कारोबार कर रहे थे।
फार्मा के ड्रीम 11 स्टॉक्स
जायडस लाइफ (Zydus Life)
सुमित ने कहा कि ये ऐसा स्टॉक है जिसमें इसके निचले स्तरों से 60% की रिकवरी आई है। इस समय ये स्टॉक 25 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है।
ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma)
ग्लेमार्क फार्मा के शेयर ने भी शानदार रिकवरी दिखाई दी है। ये स्टॉक निचले स्तरों से 45% रिकवर हुआ है। फिलहाल ये 16 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है।
अरविंदो फार्मा (Aurobindo Pharma)
सुमित ने कहा कि ये ऐसा स्टॉक है जिसमें इसके निचले स्तरों से 45% की रिकवरी आई है। इस समय ये स्टॉक 16 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है।
एबॉट इंडिया (Abbott India)
एबॉट इंडिया के शेयर ने भी शानदार रिकवरी दिखाई दी है। ये स्टॉक निचले स्तरों से 40% रिकवर हुआ है। फिलहाल ये 52 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है।
मैक्स हेल्थ (Max Health)
इसमें निचले स्तरों से 35% की रिकवरी आई है। इस समय ये स्टॉक 45 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है।
ग्रैन्युअल्स इंडिया के शेयर ने भी अच्छी रिकवरी दिखाई दी है। ये स्टॉक निचले स्तरों से 32% रिकवर हुआ है। फिलहाल ये 15 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है।
वहीं डॉ रेड्डीज (Dr Reddy’s) का शेयर निचले स्तरों से 30% रिकवर हुआ और अब 22 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है। जबकि टॉरेंट फार्मा (Torrent Pharma) नीचे से 30% रिकवर हुआ है। ये इस समय 44 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है।
वहीं सन फार्मा (Sun Pharma) ने निचले स्तरों से 30% की रिकवरी दिखाई है और 30 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है। बायोकॉन (Biocon) का शेयर नीचे से 22% रिकवर हुआ है। ये 39 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है। जबकि डिवीज लैब (Divi’s Lab) का शेयर 20% रिकवर हुआ है और इस समय 36 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)