Share Market: शेयर बाजार में गिरावट की हैट्रिक, सेंसेक्स 222 अंक टूटा; निवेशकों के ₹1.57 लाख करोड़ डूबे

0

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 6 अगस्त को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप दिन भर में 1.57 लाख करोड़ रुपये कम हो गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि बाद में यह अपनी तेजी को बरकरार नहीं रख पाए। सेंसेक्स करीब 220 अंक टूटकर बंद हुआ। अमेरिकी इकोनॉमी में मंदी की आशंका ने मार्केट सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। ब्रॉडर मार्केट में भी बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.71 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। आईटी, FMCG और रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरोल इंडेक्स भी लाल निशान में रहे।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.21 फीसदी लुढ़ककर 78,593.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 63.05 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 23,992.55 के स्तर पर बंद हुए।

निवेशकों के ₹1.57 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 6 अगस्त को घटकर 440.27 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 5 अगस्त को 441.84 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये कम हुआ है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर हरे निशान में बंद

गिरावट इतनी तेज थी कि सेंसेक्स के आज 30 में से सिर्फ 11 शेयर ही आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयरों में 2.32 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), लर्सन एंड टुब्रो (L&T), एचसीएल टेक (HCL Tech) और हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर 1.26 फीसदी से लेकर 1.63 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा भारती एयरटेल (Bharti Airtel), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर 0.83% से लेकर 1.44% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex29f

2,344 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,028 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,344 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 92 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 111 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 188 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 41 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex29

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments