05 Aug 2024 01:41 PM (IST)
Adani Port में आई 6 फीसदी की गिरावट
अडानी पोर्ट के शेयर में आज 6 फीसदी की गिरावट देखी गई है. स्टॉक कल जब बाजार बंद हुआ था तब वह 1586 रुपए पर कारोबार बंद किया था. आज वह गिरकर 1,492 रुपए पर चला गया है. स्टॉक में आई गिरावट के पीछे का कारण बाजार में अमेरिका में मंदी की आहट की खबर है. आज भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों डाउन हैं.
05 Aug 2024 01:32 PM (IST)
IEX का स्टॉक 3 फीसदी आया नीचे
सरकारी एनर्जी कंपनी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर में बिकवाली जारी है. IEX का शेयर दोपहर डेढ़ बजे के करीब 3.16% की गिरावट के साथ 189 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने आज एक बड़ा इतिहास रच दिया है. सालाना आधार पर ग्रीन इलेक्ट्रिसिटी वॉल्यूम 259% बढ़कर 1 BU हो गया है. यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
05 Aug 2024 01:26 PM (IST)
Zomato का शेयर हुआ धड़ाम
Zomato का स्टॉक क्वार्टरली रिजल्ट के बाद पहली बार इतना डाउन गया है. स्टॉक में 2.32% की बिकवाली देखी गई है, जिससे स्टॉक गिरकर 256 रुपए पर आ गया है. स्टॉक सुबह 9 बजकर 45 मिनट के करीब 264 पर गया था. उसके बाद फिर नीचे चला आया.
05 Aug 2024 01:18 PM (IST)
Adani Wilmar का शेयर 1 फीसदी गिरा
अडानी विल्मर के शेयर में आज 1 फीसदी की गिरावट देखी गई. बाजार जब खुला तब अडानी विल्मर का शेयर 372 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. अभी वह 378 पर चला गया है. बाजर खुलने से लेकर अभी तक उसमें थोड़ी रिकवरी देखी गई है.
05 Aug 2024 01:13 PM (IST)
Japan का Market क्रैश, टूटा 1987 का रिकॉर्ड
जापान के इंडेक्स निक्केई पर जोरदार मार पड़ी है. निक्केई में 12.4% की गिरावट आई है. इतनी बड़ी बिकवाली 1987 के बाद पहली बार देखी गई है. आज कि दिन जापन के मार्केट के लिए ब्लैक मंडे साबित हुआ है. येन भी जनवरी के बाद से डॉलर के मुकाबले अपने उच्चतम स्तर पर मजबूत हुआ है.
05 Aug 2024 01:08 PM (IST)
Suzlon के शेयर में बिकवाली जारी, 5 फीसदी की आई गिरावट
Suzlon का शेयर जब सुबह बाजार खुला तब 69 रुपए पर कारोबार कर रहा था. ट्रेडिंग सेशन के दौरान वह एक बार 10 बजकर 5 मिनट पर 71.76 रुपए पर चला गया था, जो उसका लाइफ टाइम हाई था. अब उसमें 5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. अभी वह 67 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
05 Aug 2024 01:03 PM (IST)
Tata Steel के शेयर 5 फीसदी गिरे
Tata Steel के शेयर में दोपहर 1 बजे तक 5.45% की गिरावट देखी गई है. सुबह जब बाजार खुला तो टाटा स्टील का शेयर 153 रुपए पर कारोबार कर रहा था. अभी गिरकर 149 पर पहुंच गया है.
05 Aug 2024 12:56 PM (IST)
बाजार में चौतरफा बिकवाली जारी, निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में आई गिरावट
बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 3.09% यानी 2,499 प्वाइंट गिरकर 78,482 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 3.07% यानी 757 अंकों की कमजोरी के साथ 23,959 पर चला गया है. निफ्टी और सेंसेक्स ने पिछले ही हफ्ते अपना लाइफ टाइम हाई बनाया था. निफ्टी ने 25,078 का करिश्माई आंकड़ा टच किया था तो वहीं सेंसेक्स 82,129 पर पहुंच गया था.
05 Aug 2024 12:48 PM (IST)
एसबीआई में जारी गिरावट के बीच आई ये खबर
मार्केट में जारी गिरावट के बीच एसबीआई बैंक के लिए अच्छी खबर आई है. ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने एसबीआई की आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है साथ में इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1075 रुपए कर दिया है. बता दें कि अभी तक उसके शेयर में 5% से अधिक की गिरावट देखी गई है. सीएलएसए के अलावा 49 एनालिस्ट्स वाले इनक्रेड इक्विटीज ने इसमें निवेश का टारगेट बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया है. सीएलएसए की रिपोर्ट की मानें तो जून 2024 तिमाही में लोन ग्रोथ हेल्दी देखी गई थी, जबकि डिपॉजिट ग्रोथ में सुस्ती देखने को मिली थी.
05 Aug 2024 12:33 PM (IST)
इन शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट
बाजार में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाला शेयर में आज टॉप पर न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का शेयर है. एनएसई पर इसका स्टॉक 13 फीसदी गिरा हुआ है. टॉप लूजर्स में दूसरे नंबर पर 11 फीसदी नुकसान के साथ लग्नम स्पिंटेक्स का शेयर है. एनएसई पर 20 से ज्यादा शेयरों के भाव में लगभग 6-6 फीसदी की गिरावट देखी गई है. उनमें किर्लोस्कर ब्रदर्स, मदरसन, फीनिक्स, कल्याण ज्वेलर्स, मोल्डटेक जैसे स्टॉक का नाम शामिल हैं.
05 Aug 2024 12:28 PM (IST)
दिग्गज शेयरों की पिटाई, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली जारी
सोमवार को बाजारी गिरावट में आम निवेशकों के साथ-साथ दिग्गज शेयरों की भी जमकर पिटाई हो रही है. खासकर सरकारी बैंकों के शेयर में जोरदार गिरावट देखी गई है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई से लेकर पीएनबी में 4.5% की गिरावट देखी गई है. वहीं सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक में भी लगभग 3% की गिरावट देखी गई है.
05 Aug 2024 12:18 PM (IST)
आम निवेशको के साथ-साथ अंबानी-अडानी जैसे दिग्गजों का भी बुरा हाल
सोमवार को शेयर बाजार की आंधी में आम निवेशको के साथ-साथ अंबानी-अडानी जैसे दिग्गजों का भी बुरा हाल हो गया. सोमवार की गिरावट में मुकेश अंबानी की रिलायंस में 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं, अजानी के शेयर भी 5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए. वहीं, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयरों में 4.5 फीसदी की तगड़ी गिरावट देखी जा रही है. बाकी सरकारी बैंक चाहे पीएनबी हो या बैंक ऑफ बडौदा सबका बुरा हाल है.
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest