मुंबई, 1 मार्च (The News Air) 2024 लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार की सियासी गुगली से राज्य की राजनीति गरमा गई है। अपने गढ़ बारामती की होम पिच पर शरद पवार ने ऐसा दांव चला है कि अब सभी की नजरें उनके भतीजे और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार पर टिकी हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है हो रही है कि चाचा की गुगली को अजित पवार खेलेंगे या फिर छोड़ देंगे। बारामती में सरकार की तरफ से नमो जॉब फेयर का आयोजन हो रहा है। यह कार्यक्रम 2 और तीन मार्च को है। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्या प्रतिष्ठान में होना है। जॉब फेयर में आमंत्रित लोगों की सूची में शरद पवार का नाम नहीं शामिल है। वह इस विद्या प्रतिष्ठान के चेयरमैन हैं। इस सब के बीच पवार ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बारामती पहुंचे रहे एकनाथ शिंदे के साथ जॉब फेयर के अतिथि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को आमंत्रित कर दिया है। पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर बात करने के बाद अपने निवास गोविंदबाग में खाने पर बुलाया है। पवार की तरफ से आग्रह किया गया है कि वे कार्यक्रम में बाद आएं।
फैमिली फाइट से पहले फेंकी गुगली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख बने अजित पवार ने बारामती के पिछले दौरे में सुप्रिया सुले पर निशाना साधा था और कहा कि सिर्फ भाषण देने और बेस्ट सांसद का अवॉर्ड लेने से कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा था कि अगली बार ऐसा सांसद होगा जो आपके लिए काम करेगा। इसके बाद चर्चा है कि अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उतार सकते हैं। ऐसे में शरद पवार को चार बार चुनने वाली इस सीट पर जहां एक मुकाबला ननद और भौजाई के बीच होगा,तो दूसरा मुकाबला चाचा और भतीजे के बीच होगा, लेकिन अजित पवार के फैमिली फाइट की तैयारी से पहले अब शरद पवार ने गुगली फेंक दी है। अब देखना यह है अजित पवार इस गुगली का सामना करते हैं या फिर नहीं।