Shantipriya on Akshay Kumar: अक्षय कुमार आजकल अपनी आने वाली फिल्म ओएमजी 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं लेकिन इस बार फिल्म के वजह से नहीं बल्कि किसी और ही वजह से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, अक्षय कुमार की डेब्यू फिल्म में हिरोइन रहीं शांतिप्रिया ने एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शांतिप्रिया ने एक पोर्टल को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने अक्षय कुमार पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि जब अभिनेता से वह काम मांगने पहुंची थी, तब उन्होंने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि जब वह फिल्म के सेट पर एक्टर से मिलने पहुंची थी तब उन रवैया उनके प्रति काफी अच्छा था। उन्होंने उनकी पहचान सोनाक्षी सिन्हा से भी कराई। उन्होंने यह भी कहा कि अक्षय कुमार ने उनकी बात सुनकर कहा कि वह आज भी बहुत खूबसूरत है लेकिन वह एक्ट्रेस की भूमिका नहीं निभा पाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि शादी के बाद एक्ट्रेस को एक्टर की तरह नहीं ट्रीट किया जाता है। बाद में उन्होंने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
शांतिप्रिया ने बताया कि जब फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार डेब्यू कर रहे थे, तब उन्होंने तीन-चार फिल्में कर ली थी और अक्षय का डेब्यू उनके साथ हो रहा था लेकिन उन्होंने इसपर कोई आपत्ति नहीं जताई। अब जब उनकी बारी आई, तो उन्होंने पीठ दिखा दी है।शांतिप्रिया आगे बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार को कई मैसेजेस भी भेजें लेकिन उन्हें उनकी ओर से कोई रिप्लाई नहीं मिला। उनकी मां को इससे दुख हुआ। उन्होंने अभिनेता से फिर कभी भी संपर्क नहीं करने की सलाह भी दी। उन्होंने अक्षय के साथ के अनुभव को दिल तोड़ने वाला भी बताया।






