नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (The News Air): ब्राइटकॉम ग्रुप ने रविवार को कहा था कि यह जून और सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न सोमवार या मंगलवार तक जारी कर देगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और कंपनी मंगलवार तक इन दोनों तिमाहियों में किसी का भी डेटा जारी नहीं कर पाई। अब गुरुवार को इसने सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा तो किया है लेकिन जून तिमाही के पैटर्न का अभी तक कुछ अता-पता नहीं है। सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से ब्राइटकॉम ग्रुप में छोटे निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी है लेकिन संख्या कम हुई है। एक और अहम बात ये है कि स्टार इनवेस्टर शंकर शर्मा का नाम नहीं दिख रहा है यानी कि या तो उन्होंने पूरी होल्डिंग बेच दी है या 1 फीसदी से कम आ गई है। नियमों के मुताबिक 1 फीसदी से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स का ही खुलासा अनिवार्य है। बता दें कि फिलहाल ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की रेगुलर ट्रेडिंग बंद है।
छोटे निवेशकों की Brightcom Group में बढ़ी हिस्सेदारी
ब्राइटकॉम ग्रुप में छोटे निवेशकों यानी 2 लाख रुपये से कम निवेश वाले शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में बढ़कर 44.24 फीसदी पर पहुंच गई। मार्च तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 41.69 फीसदी थी। हालांकि संख्या के मामले में रिटेल शेयरहोल्डर्स 6.56 लाख से गिकर 6.4 लाख पर आ गए हैं। शंकर शर्मा की हिस्सेदारी या तो 1 फीसदी से कम आ गई है या उन्होंने पूरी होल्डिंग बेच दी है। मार्च तिमाही के आखिरी में उनकी होल्डिंग 1.14 फीसदी थी। शंकर शर्मा के निकलने के बाद अब एनआरआई कैटेगरी में सिर्फ सुब्रतो साहा का नाम है जो मार्च तिमाही में भी इसके शेयरहोल्डर थे। FPIs ने भी अपनी हिस्सेदारी 10.7 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी कर दी है।
कब शुरू होगी शेयरों की ट्रेडिंग?
रविवार को ब्राइटकॉम ग्रुप ने जो रिलीज जारी किया था, उसके मुताबिक यह शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी करने के एक दिन के भीतर ही शेयरों की नॉर्मल ट्रेडिंग के लिए एप्लीकेशन फाइल करेगी। हालांकि कंपनी ने जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा नहीं किया है तो सवाल खड़ा हो गया है कि कंपनी एप्लीकेशन फाइल करेगी या नहीं। इसके शेयरों की चार महीने के रेगुलर ट्रेडिंग बंद है। अभी इसकी ट्रेडिंग ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में हो रही है और इसे जेड ग्रुप में रखा गया है जिसके तहत आने वाले शेयरों की ट्रेडिंग हफ्ते के पहले कारोबारी दिन होती है।