शाहरुख खान को ऐसे ही बॉलीवुड का पठान नहीं कहा जाता। उनकी मेहमाननवाजी के पूरी दुनियाभर में चर्चे हैं। उनका लोगों से अदब से पेश आने का तरीका और तहजीब उन्हें सबसे खास बनाती है। शाहरुख खान कभी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करते। हाल ही में शाहरुख खान के एक फैन ने उनसे अपनी आखिरी ख्वाहिश शेयर की थी। कैंसर से लड़ रही पेशेंट की बेटी ने ट्विटर पर शाहरुख खान से बात करने की फरमाइश कर दी। किंग खान ने भी वीडियो कॉल के जरिए बात करके अपनी इस स्पेशल फैन की इच्छी पूरी की।
ट्वीट कर बेटी ने मांगी थी मंदद
14 मई को एक ट्विटर यूजर प्रिया चक्रबर्ती ने 57 साल के शाहरुख खान से वीडियो कॉल पर बात करने की मांग रखी थी। प्रिया का कहना था कि उसकी मां को लास्ट स्टेज का कैंसर है और वो शाहरुख खान से मिलना चाहती हैं। प्रिया ट्वीट करते हुए लिखती हैं – ‘हाय! मैं कोलकाता से प्रिया। मेरी मां एक लास्ट स्टेज कैंसर पेशेंट है। मेरी आप सबसे दरख्वास्त है कि एक बार मेरी मम्मी को शाहरुख खान से मिलवा दीजिए। प्लीज उनकी आखिरी ख्वाहिश पूरी कर दीजिए।’ अपने इस ट्वीट के साथ प्रिया ने रेड चिलीज, शाहरुख खान की मैनेजर, @KarunaBadwal @MeerFoundation को टैग किया था।
ऐसे की ख्वाहिश पूरी
बीते मंगलवार 23 मई को शाहरुख खान ने आखिरकार प्रिया की मां से बात कर ही ली। प्रिया ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से लोगों को जानकारी दी। एक दूसरे ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किया कि आपको 60 साल की शिबानी तो याद होंगी ही जिन्हें लास्ट स्टेज कैंसर था। बीती रात खुद शाहरुख खान ने उन्हें वीडियो कॉल की और लगभग 30 मिनट तक उनसे बात की। शाहरुख खान के फैंस तो जैसे सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते-करते नहीं थक रहे हैं।
अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटे किंग खान
शाहरुख खान की आखिरी रिलीज हुई मूवी ‘पठान’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दुनियाभर में फिल्म ने कुल 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की। एक्टर अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ के रिलीज की तैयारियों में जुट गए हैं। ‘जवान’ 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। एक्टर ने 6 मई को फिल्म की रिलीज की तारीख और अपडेटेड पोस्टर शेयर किया था। शाहरुख खान ने ‘जवान’ साउथ के दिग्गज फिल्म निर्माता एटली के साथ मिलकर बनाई है।