इमरान खान को रिहाई देने के खिलाफ शहबाज सरकार का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई

0
इमरान खान को रिहाई देने के खिलाफ शहबाज सरकार का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई

Imran Khan News Live: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) की आज सोमवार, 15 मई को एक बार फिर अदालत (सुप्रीम कोर्ट) में सुनवाई चल रही है. इस बार उनके खिलाफ पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में अवमानना मामले में सुनवाई हो रही है. इमरान के समर्थक बड़ी संख्या में कोर्ट के आस-पास एकत्रित हो रहे हैं.

वहीं, 9 मई की गिरफ्तारी के मामले में इमरान खान को रिहाई देने पर पाकिस्तान की शाहबाज सरकार सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ आज बड़ा धरना देने जा रही है. इसके लिए सत्ताधारी गठबंधन दल पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के हजारों कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. सियासी हंगामे के बीच इमरान खान ने सोमवार, 15 मई को अपनी पत्नी बुशरा बेगम की गिरफ्तारी की आशंका जाहिर की है. उन्होंने बीती रात सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि शहबाज हुकूमत मेरी घरवाली (बुशरा बेगम) को गिरफ्तार कर मुझे नीचा दिखाना चाहती है. उसके बाद सुबह इमरान की पार्टी के नेताओं ने कहा कि इमरान सोमवार को कोर्ट में हाजिर होंगे.

आज सुबह (सोमवार) PTI नेताओं ने इमरान समर्थकों से लाहौर के ज़मान पार्क में शक्ति प्रदर्शन के लिए जमा होने को कहा. इमरान के जेल जाने का खतरा देखकर उनके समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिए. पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर दिखाया जा रहा है कि इमरान और उनके समर्थकों से जुड़े मामले भी में आज अदालत में सुनवाई चल रही है. उनके खिलाफ 9 मई को हुई हिंसा व आगजनी के आरोप में कई केस दर्ज कराए गए थे. इमरान के समर्थकों ने इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ कोर कमांडर के घर में आग लगाने और मुल्क के अन्य रक्षा प्रतिष्ठानों पर तोड़फोड़ की वारदातों को अंजाम दिया था. जिसके बाद इमरान समर्थकों की धर-पकड़ की जाने लगी. इमरान ने खुद बताया कि अब तक उनकी पार्टी से जुड़े साढ़े 3 हजार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की रिहाई के आदेश दिए थे. जिसका सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) विरोध कर रही हैं. इनके हजारों कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं. इन पार्टियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट इमरान को रिहा कराकर अच्छा नहीं किया. यहां लाइव जानिए कि पाकिस्तान में अब क्या-कुछ हो रहा है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments