वरिष्ठ राजनयिक और तुर्किये में भारत के राजदूत Virander Paul का निधन

0

नई दिल्ली, 22 जून (The News Air) तुर्किये में भारत के राजदूत डॉ. वीरेंद्र पॉल का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पॉल के निधन को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए बड़ी क्षति बताया। आईएफएस के 1991 बैच के अधिकारी पॉल डेढ़ साल से अधिक समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और आज शाम दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके एक सहयोगी ने यह जानकारी दी। 

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, तुर्किये में हमारे राजदूत वीरेंद्र पॉल के निधन पर गहरा दुख हुआ। भारतीय विदेश सेवा के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। मैंने कई जगह उनके साथ काम किया। हमेशा उनकी प्रतिबद्धता एवं सेवा का कायल रहा हूं और उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है। पॉल ने एम्स से मेडिकल की पढ़ाई की थी। विदेश मंत्री ने पॉल के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। पॉल के परिवार में उनकी पत्नी रेचेलिन और दो बेटियां हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments