चंडीगढ़, 29 जनवरी (The News Air): पंजाब BJP के वरिष्ठ नेता और दो बार के पूर्व विधायक और भाजपा की पंजाब इकाई के सीनियर मीत प्रधान Arvind Khanna इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की राडार पर आ गए हैं, जिसके बाद Arvind Khanna को ED की ओर पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। इसमें Arvind Khanna को ई.डी. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत समन भेजकर 30 जनवरी को पेश होने के आदेश जारी किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी ई.डी. Arvind Khanna को 6 जनवरी को नोटिस जारी कर 15 जनवरी को तलब करने का आदेश दिया गया था, लेकिन Arvind Khanna ने समन छोड़ दिए थे। इसके बाद ई.डी. ने उन्हें यह दूसरा नोटिस जारी कर 30 जनवरी को पेश होने को कहा है।