The News Air: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी‘ 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सिर्फ चार दिन बचे हुए है और ऐसे में स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है. इसी क्रम में अक्षय पुणे में फिल्म को प्रमोट करते दिखे. इस दौरान उन्हें देखने और उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. उनके चाहने वाले उनसे मिलने के लिए बेताब दिखे. तभी एक फैन उनसे मिलने के लिए बैरिकेड कूदकर आता है.
बैरिकेड कूदकर अक्षय कुमार से मिलने पहुंचा फैन
पुणे में अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘सेल्फी‘ का प्रमोशन किया. इस दौरान अपने फेवरेट एक्टर की झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. एक बैरिकेड के पास खिलाड़ी कुमार अपने सारे फैंस से मिलते है. कभी उनका एक फैन बैरिकेड कूदकर उनकी ओर आने की कोशिश करता है. तभी सिक्योरिटी गार्ड उस पकड़ लेते है. लेकिन एक्टर उसके पास जाते है और उसे गले लगा लेते है.
सेल्फी का नया गाना कुड़ी चमकीली
वहीं, बीते दिन सेल्फी का नया गाना कुड़ी चमकीली रिलीज किया गया. इस गाने के बोल हनी सिंह ने लिखे है और इसे गाया भी उन्होंने ही है. सॉन्ग में अक्षय और डायना पेंटी की जोड़ी कमाल लग रही है. वीडियो रिलीज होते ही वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था. इसके बोल काफी कैची है और हनी ने इस सॉन्ग को काफी अच्छा कंपोज किया है.
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया था. कॉमेडी के तड़के के साथ एक्शन ड्रामा में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी हैं. गुड न्यूज फेम राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह मलयालत फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है. इसके अलावा एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के पहले शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी कर ली है. टाइगर श्रॉफ भी फिल्म का हिस्सा है.