Sonam Raghuvanshi Honeymoon Murder Case ने देशभर में सनसनी मचा दी है। आरोप है कि शादी के महज तीन दिन बाद ही सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने अपने आशिक राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी।
हनीमून पर पति की हत्या के आरोपों में घिरी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इस केस में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सोनम शादी से पहले और बाद तक अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) के लगातार संपर्क में थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम ने राज से चैट में लिखा था कि उसे राजा (Raja Raghuvanshi) का उसके करीब आना पसंद नहीं है और वह शादी से पहले ही उससे दूरी बना रही थी।
पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सोनम ने शादी के तीन दिन बाद ही राजा की हत्या की साजिश पर काम शुरू कर दिया था। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस चैटिंग की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की है।
इस बीच पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि राज कुशवाहा (Raj Kushwaha), आकाश राजपूत (Akash Rajput) और विशाल चौहान (Vishal Chauhan) समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश दंडोतिया (Rajesh Dandotiya) के अनुसार, सभी आरोपी अभी इंदौर (Indore) में हैं और शिलॉन्ग (Shillong) पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
इनमें से तीन आरोपी इंदौर के रहने वाले हैं और राज सोनम के ऑफिस में काम करता था। बाकी दो आरोपी — एक बेरोजगार और दूसरा बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र है। चारों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और किसी का भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
इस केस को और पेचीदा बनाता है एक और चौंकाने वाला तथ्य — राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के अंतिम संस्कार में राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) शामिल था। कई वीडियो में वह अंतिम संस्कार के समय देखा गया है। शिलॉन्ग और मध्यप्रदेश पुलिस ने मिलकर चारों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों — इंदौर (Indore), सागर जिले के बीना (Bina), और उत्तरप्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) से गिरफ्तार किया है। वहीं, सोनम को गाजीपुर (Ghazipur) के एक ढाबे से बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर (Indore) में हुई थी। इसके बाद दोनों 20 मई को गुवाहाटी (Guwahati) होते हुए हनीमून पर शिलॉन्ग (Shillong) पहुंचे थे। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। लंबी तलाश के बाद 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई से मिला, जबकि सोनम का कोई पता नहीं चला।
सोनम की अचानक गाजीपुर के एक ढाबे पर मौजूदगी से पुलिस को उस पर शक गहराया और अब उसे शिलॉन्ग पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।






