फरीदकोट (The News Air) पंजाब के फरीदकोट CIA स्टाफ पर नाके पर फायरिंग करके भागे आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली गई है। दूसरा आरोपी फरार है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
SSP हरजीत सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी ने CIA स्टाफ प्रभारी हरबंश सिंह द्वारा सिक्खावाला वाला रोड पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे टॉर्च की रोशनी जलाकर पुलिस टीम द्वारा रुकने के लिए कहा गया।
भागने पर पुलिस जबरन रोकने लगी तो चलाई गोलियां
SSP के अनुसार, चालक ने बाइक रोकने की बजाय स्पीड बढ़ा ली और जब पुलिस ने उसे धक्के के साथ रोकने की कोशिश की तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। आरोपी शमिंदर लाल निवासी गांव चहल जिला फरीदकोट को काबू कर लिया गया है।
दूसरा आरोपी सुरिंदर पाल निवासी कोटकपूरा अभी फरार है। उसकी धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है।






