Scam Alert: फेक कॉल्स के जरिए ठगी के कई मामले सामने आए हैं। वहीं अकाउंट फ्रॉड के भी कई मामले सामने आए हैं। हालांकि अब एक नया स्कैम भी जोर पकड़ रहा है और ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर नितिन कामत (Nithin kamath) ने इसे लेकर आगाह किया है। नितिन के मुताबिक फेडएक्स (FedEx) और ब्लू डार्ट (Blue Dart) जैसी अन्य कूरियर कंपनियों के नाम पर आपसे ठगी हो सकती है। जीरोधा के को-फाउंडर ने इसे लेकर ट्वीट्स की एक सीरिज की है कि कूरियर कंपनी के नाम पर आपके साथ कैसे ठगी हो सकती है।
There’s a new scam in the name of FedEx, Blue Dart, and other courier companies that you need to be aware of






