न्यायालय के आदेश के बावजूद ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को कल दोबारा समन भेजा : सौरभ भारद्वाज
क्या ईडी को अब न्यायालय पर भी भरोसा नहीं रहा है : सौरभ भारद्वाज
भाजपा शासित केंद्र सरकार अपने तमाम राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सरकारी एजेसियों का दुरुपयोग कर रही है : सौरभ भारद्वाज
नई दिल्ली, 22 फरवरी (The News Air) दिल्ली विधानसभा में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि आज इस देश की जनता इस बात को भली भांति समझ चुकी है, कि जैसे ही कोई भी राजनीतिक गतिविधि आम आदमी पार्टी के संबंध में होती है तुरंत भाजपा शासित केंद्र सरकार की ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को एक समन भेज देती है I उन्होंने कहा कि इस बात का ताजा सबूत यह है, कि अभी एक दिन पहले ही माननीय उच्चतम न्यायालय में चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर भाजपा शासित केंद्र सरकार का षडयंत्र पूरे देश के सामने बेनकाब हुआ और इसके तुरंत बाद कल रात को ही ईडी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को एक समन भेज दिया I
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछली बार जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को दिए गए समन को लेकर ईडी न्यायलय पंहुचा, तो भाजपा के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था, कि अब न्यायालय में मामला आ गया है अब कार्रवाई होगी I उन्होंने कहा कि इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने कोर्ट के समक्ष अपनी बात रखी, कि विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है और दिल्ली के 2 करोड लोगों का भविष्य इस बजट से जुड़ा होता है, तो मुझे 16 मार्च तक का समय इस बजट सत्र के लिए दिया जाए I माननीय न्यायालय ने भी इस बात की गंभीरता को समझते हुए अरविंद केजरीवाल जी को 16 मार्च तक का समय दिया I परंतु यह बात समझ के बिल्कुल परे है, कि आखिर ईडी को ऐसी क्या जल्दबाजी है, कि कोर्ट के आदेश देने के बावजूद ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को एक बार फिरसे समन भेज दिया है I उन्होंने कहा कि मैं ईडी से पूछना चाहता हूं, कि यदि आपको अपनी ही चलानी थी तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की जरूरत ही क्या थी I क्या आपको न्यायालय पर भरोसा नहीं है I
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी ईडी अरविंद केजरीवाल जी को समन भेज कर इस प्रकार से परेशान कर रही है, इस बात से एक शक मन में पैदा होता है, कि इसके पीछे जरूर कोई राजनीतिक साजिश छुपी हुई है I उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है ईडी कानून संगत नहीं चल रही है बल्कि ईडी के चलने के पीछे एक राजनीतिक मंशा है और इसी राजनीतिक मंशा के कारण अरविंद केजरीवाल जी को तलब किया जा रहा है, उन्हें डराने और धमकाने की कोशिश की जा रही है, कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी पंजाब के मेयर चुनाव के मामले को अब ज्यादा ना उठाएं I
उन्होंने कहा कि ऐसा केवल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के साथ ही नहीं है I अपितु केंद्र में बैठी भाजपा सरकार अपने सभी राजनीतिक विरोधियों के साथ इस प्रकार का अनैतिक और गैर संवैधानिक व्यवहार कर रही है I जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी पर केंद्र सरकार द्वारा कराई जा रही सीबीआई की रेड का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, कि अपने कार्यकाल में सत्यपाल मलिक जी ने जो भ्रष्टाचार और पुलवामा हादसे के संबंध में केंद्र सरकार पर प्रश्न उठाए थे, आज उनकी इस ईमानदारी का यह नतीजा है, कि उन पर केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई की रेड कराई जा रही है I उन्होंने कहा कि यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है, कि आज भाजपा शासित केंद्र सरकार सारे कायदे कानून और शर्म को तक पर रखकर खुले आम सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है I