Saudi Arabia Travel Ban on Indians during Hajj को लेकर सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में भ्रम फैलाया जा रहा है, लेकिन भारत सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने भारतीय नागरिकों की यात्रा पर कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया है।
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने भारत (India) समेत एक दर्जन देशों के नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिससे हज यात्रा (Hajj Pilgrimage) पर जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि भारत सरकार से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के अनुसार, सऊदी सरकार की ओर से भारतीय यात्रियों के लिए किसी भी प्रकार का नया प्रतिबंध लागू नहीं किया गया है। परंपरागत रूप से हज के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सऊदी अरब कुछ अस्थायी उपाय करता है, जिसमें वीजा जारी करने की प्रक्रिया को सीमित करना भी शामिल होता है। यह प्रतिबंध हज सीजन समाप्त होने के साथ स्वतः समाप्त हो जाते हैं।
सूत्रों की मानें तो मई 2025 से ही कुछ वर्क वीजा (Work Visa) पर अस्थायी रूप से रोक लगाई गई है, लेकिन यह निर्णय किसी विशेष देश के खिलाफ नहीं है। यह कदम हर साल सुरक्षा और प्रशासनिक कारणों से उठाया जाता है, और इस बार यह अस्थायी प्रतिबंध 30 जून तक प्रभावी रहेगा।
भारत और सऊदी अरब के बीच हज को लेकर एक द्विपक्षीय समझौता जनवरी 2025 में जेद्दा (Jeddah) में साइन किया गया था, जिसमें भारत की ओर से अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) और सऊदी अरब की ओर से हज और उमराह मंत्री डॉ. तौफीक बिन फवजान अल-रबिया (Dr. Tawfiq bin Fawzan Al-Rabiah) शामिल थे। इस समझौते के तहत भारत को इस वर्ष 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा मिला है।
इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है और स्पष्ट किया गया है कि भारतीयों की हज यात्रा पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है।