Saudi Arabia Bus Crash Indian Pilgrims Death PM Modi : सऊदी अरब में हुए एक भीषण और दर्दनाक हादसे में 42 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। यह सभी भारतीय हैदराबाद के बताए जा रहे हैं और हज यात्रा के लिए सऊदी अरब गए थे। इस दिल दहला देने वाली घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
यह दर्दनाक हादसा बीती रात सऊदी अरब के समयानुसार 1:30 बजे हुआ, जब भारतीय यात्रियों को ले जा रही बस मक्का से मदीना जा रही थी।
‘PM मोदी ने जताया गहरा दुख’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स (X) प्लेटफॉर्म पर लिखा, “मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव मदद प्रदान कर रहा है। हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निरंतर संपर्क में बने हुए हैं।”
‘सऊदी अरब ने साधी चुप्पी’
हादसे को इतना समय बीत जाने के बाद भी सऊदी अरब की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर भी सऊदी अधिकारियों की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
शुरुआती जानकारी में इसे एक एक्सीडेंट बताया जा रहा है, लेकिन सऊदी अरब की चुप्पी से इस मामले पर संशय बना हुआ है।
‘बस में सवार थे 43 यात्री’
जानकारी के मुताबिक, इस बस में कुल 43 तीर्थ यात्री सवार थे, जिनमें से 42 की मौत हो गई है। एक शख्स की जान बची है, जो गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
‘असदुद्दीन ओवैसी ने की यह मांग’
इस हादसे पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें खबर मिली है कि हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों, फ्लाई ज़ोन टूर्स एंड ट्रेवल्स और अल मक्का हज उमरा के 42 हाजी मक्का से मदीना जा रहे थे, जब बस में आग लग गई।
ओवैसी ने कहा कि उनकी इंडियन एंबेसी रियाद में डीसीएम अबू मैथन जॉर्ज साहब से बात हुई है और उन्होंने मालूमात हासिल करने का आश्वासन दिया है। ओवैसी ने दोनों ट्रैवल एजेंसियों से वीजा डिटेल्स लेकर काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया जिद्दा, डीसीएम इंडियन एंबेसी रियाद और फॉरेन सेक्रेटरी को ईमेल कर दिया है।
‘शवों को भारत लाने की अपील’
उन्होंने भारत सरकार और विशेषकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अनुरोध किया है कि वे इस मामले को तुरंत देखें। ओवैसी ने मांग की है कि जिन लोगों की मौत हुई है, अगर उनके परिवार चाहते हैं तो उनके शवों को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए और अगर कोई घायल है तो उसे अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया कराया जाए।
‘जांच का विषय है हादसा’
फिलहाल यह हादसा जांच का विषय है कि यह बस दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुई। क्या यह किसी टैंकर से टकराने की वजह से हुआ या इसके पीछे कोई और वजह है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस में हादसे से 42 भारतीय हाजियों की मौत।
-
सभी मृतक हैदराबाद के बताए जा रहे हैं, बस में कुल 43 लोग सवार थे, एक घायल।
-
पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया, दूतावास को हर संभव मदद के निर्देश दिए।
-
असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से शवों को भारत लाने और घायलों को बेहतर इलाज देने की मांग की है।






