Saudi Arabia Bus Crash 42 Indian Pilgrims Died : सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 42 भारतीय उमरा यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा बीती रात करीब 1:30 बजे मदीना के पास हुआ। खबरों के मुताबिक, बस मक्का से मदीना जा रही थी, जब रास्ते में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना पर भारत सरकार ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
सऊदी अरब के अखबार खलीज टाइम्स के अनुसार, इस बस में हैदराबाद के उमरा यात्री सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में आग लग गई, जिससे 42 यात्रियों की मौत हो गई।

‘विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख’
हादसे पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर गहरा सदमा जताया है। उन्होंने कहा, “सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है।”
उन्होंने आश्वासन दिया कि रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। जयशंकर ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

‘भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर’
इस दर्दनाक हादसे के बाद भारतीय दूतावास ने भी पुष्टि करते हुए एक पोस्ट किया है। दूतावास ने मदीना के पास हुए हादसे के मद्देनजर सऊदी अरब आए सभी भारतीय उमरा यात्रियों के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया है, जो 24/7 खुला रहेगा।
इसके साथ ही भारतीय दूतावास की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
‘असदुद्दीन ओवैसी ने की यह अपील’
इस घटना पर असदुद्दीन ओवैसी का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी-अभी खबर मालूम हुई है कि 42 हाजी मक्का से मदीना जा रहे थे, जब टक्कर से बस में आग लग गई।
ओवैसी ने बताया कि वे भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं और उनकी बात मिशन उपप्रमुख (DCM) अबू मैथन जॉर्ज से हुई है, जिन्होंने जानकारी जुटाने का आश्वासन दिया है। ओवैसी ने केंद्र सरकार और खासकर विदेश मंत्री एस जयशंकर से अनुरोध किया है कि वे शवों को भारत वापस लाएं और घायलों को उचित उपचार प्रदान करें।
‘तेलंगाना सरकार भी जुटी मदद में’
हादसे की सूचना मिलते ही तेलंगाना सरकार भी सक्रिय हो गई है। तेलंगाना सरकार सऊदी अरब के रियाद में भारतीय दूतावास से बातचीत कर रही है।
एक औपचारिक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार को हादसे के बारे में बताते हुए दूतावास के अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की है।

‘जानें कैसे हुआ हादसा?’
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
सऊदी अरब के मदीना के पास बस हादसे में 42 भारतीय उमरा यात्रियों की मौत।
-
बस मक्का से मदीना जा रही थी, जिसमें कथित तौर पर हैदराबाद के यात्री सवार थे।
-
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताया; दूतावास और वाणिज्य दूतावास मदद कर रहे हैं।
-
भारतीय दूतावास ने 24/7 कंट्रोल रूम और एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।






