Sara Ali Khan ने खरीदा करोड़ों का ऑफिस स्पेस, कीमत जानकर उड़ जाएंगें होश

0
Sara Ali Khan ने खरीदा करोड़ों का ऑफिस स्पेस, कीमत जानकर उड़ जाएंगें होश

Sara Ali Khan: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में सारा अली खान की अमरनाथ यात्रा की तस्वीर सामने आई थी। वहीं हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इन सब के बीच सारा अली खान की जिंदगीसे जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है जहां अभिनेत्री ने करोड़ो का ऑफिस स्पेस खरीदा है।

खबरों के मुताबिक, सारा अली खान को हाल ही में मुंबई में ऑफिस स्पेस खोजते हुए स्पॉट किया गया था। उन्होंने प्रोड्यूसर और रियल स्टेट टायकून आनंद पंडित के लोटस डेवलपर्स में ये स्पेस लिया है। बता दें कि एक्ट्रेस ने इस प्रीमियम ऑफिस स्पेस में 9 करोड़ खर्च किया है। ऑफिस अभी अंडर कंस्ट्रक्शन में हैं और 2023 सितंबर तक ये तैयार हो जाएगा।

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट पर नजर डालें वो हाल ही में फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आई थीं।इस फिल्म में वो एक्टर विक्की कौशल के साथ रोमांस करते नजर आई थी। फिल्म में विक्की कौशल के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था।आने वाले दिनों में वो ‘ए वतन मेरे वतन’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही वो अनुराग बासु की फिल्म मेट्रो…इन दिनों में भी नजर आएंगीं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगें।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments