नई दिल्ली, 27 दिसंबर (राज) आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के अमृतपुरी, गढ़ी मार्केट में सांता क्लॉज के भेष में क्रिसमस मना रही ईसाई समाज की औरतों की टोपी खींचने, उनके साथ गाली-गलौज करने और धमकाने के मामले में अमर कॉलोनी थाने में लिखित शिकायत दी है। शनिवार को ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, बुराड़ी से विधायक संजीव झा और दिल्ली प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी आदिल अहमद खान सांता क्लॉज के साथ थाने पहुंचे और दो धर्मो के बीच नफरत फैलाने की कोशिश व धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ एसएचओ को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस दौरान ‘‘आप’’ लीगल टीम के एडवोकेट ऋषिकेश कुमार और अन्य अधिवक्ताओं के साथ कई पार्षद भी मौजूद थे।
“Santa Claus 🎅 at Police Station”
Today a Complaint Filed with Delhi Police to lodge FIR against anti-social elements for Outraging the religious feelings (video which was viral on social media) in Delhi (near Latpat Nagar)
Santa Claus accompanied us to Police station for… pic.twitter.com/XKD24vbwBF
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 27, 2025
सौरभ भारद्वाज ने थाने में दी गई लिखित शिकायत को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी एक्स पर साझा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने क्रिसमस मना रही महिलाओं के साथ असमाजिक तत्वों द्वारा की गई अभद्रता के वीडियो देखे हैं। वहां धमकियां दी गईं, गालियां दी गईं और उनको डराया-धमकाया गया। बाद में एसएचओ घटना स्थल पर गए, फिर भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से कहा कि मैंने अमर कॉलोनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हम जानते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह एफआईआर दर्ज नहीं करने देंगे। मैंने उन कुछ लोगों के नाम भी दिए हैं, जिनकी पहचान वीडियो में की जा सकती है। इसलिए अगर यह एफआईआर दर्ज नहीं होती है, तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि 21 दिसंबर के आसपास अमर कॉलोनी थाने के अंतर्गत आने वाले अमृतपुरी गढ़ी इलाके की मार्केट में कुछ औरतें और बच्चे सांता क्लॉज की टोपियां लगाकर क्रिसमस का त्यौहार मना रहे थे। तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने आकर उनकी टोपिया खींची, उनके साथ गाली गलौज की, उनको धमकाया और उनको घर वापस लौट के लिए कहा। इस घटना की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर 22 दिसंबर और उसके बाद से हजारों, लाखों लोगों द्वारा पोस्ट की गई। इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक समेत अन्य सोसल मीडिया पर इस वीडियो को दुनिया भर में करोड़ों लोगों ने देखा और इससे भारत की छवि बहुत धूमिल हुई। दुनिया भर में इससे भारत की छवि गई कि भारत के अंदर माइनॉरिटी के ऊपर अत्याचार होने पर भी सरकार और पुलिस चुप रहती है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस घटना के चलते दुनिया भर में भारत की छवि खराब होता देख हमने यह लिखित शिकायत थाने में दिया है। चूंकि यह एक संज्ञेय (कॉग्निजेबल) अपराध है। इसलिए देश का कोई भी नागरिक इसकी शिकायत दे सकता है। उन्होंने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि करोड़ों लोगों ने इस वीडियो को देखा, मगर अभी तक केंद्र सरकार या दिल्ली पुलिस द्वारा कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसलिए बहुत जरूरी है कि जहां-जहां देश में दो समुदायों के बीच में नफरत और लड़ाई-झगड़ा फैलाने की कोशिश की जाए, किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जाए, किसी के साथ भी बदतमीजी की जाए, तो वहां पर मुकदमें दर्ज होने चाहिए।
थाने में शिकायत देने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 22 दिसंबर को सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि अमर कॉलोनी थाने के अंतर्गत आने वाले अमृतपुरी गढ़ी गांव के इस्कॉन मंदिर के सामने वाली मार्केट में कुछ महिलाएं और बच्चे क्रिसमस मना रहे थे। वे सांता क्लॉज की टोपी पहनकर घूम रहे थे, तभी कुछ शरारती तत्वों ने उन्हें डराया-धमकाया, उनकी टोपियां खींचीं, गाली-गलौज की और उन्हें वहां से भगा दिया। यह वीडियो पूरी दुनिया में चल रहा है, लेकिन दिल्ली पुलिस को अभी तक इसका पता नहीं चला। मैंने खुद एक्स पर पुलिस कमिश्नर को टैग किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सांता क्लॉज इस बार वाकई नाराज हैं, क्योंकि हिंदुस्तान में क्रिसमस के दिन और उससे पहले धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की गई है। राइट विंग के अलग-अलग संगठनों (चाहे वह बजरंग दल हो या विहिप) ने जहां-जहां क्रिसमस की तैयारियां थीं, वहां तोड़फोड़ की। चर्च में जहां लोग प्रार्थना के लिए आए थे, वहां जानबूझकर धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए भजन-कीर्तन किए गए। उन्होंने देश के अन्य हिस्सों जैसे इंदौर, असम और छत्तीसगढ़ के लोगों से भी अपील की कि वे ऐसी गुंडागर्दी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई घटना वीडियो और फोटो के जरिए दो आरोपियों की पहचान की गई है और उनके नाम शिकायत में दिए गए हैं। एक का नाम अभिषेक है, जो इस्कॉन मंदिर के पास रहता है और दूसरे का नाम बनवारी लाल है, जो अमृतपुरी का निवासी है। हमारी शिकायत स्वीकार कर ली गई है। हमने पुलिस से इस पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, तो हम कोर्ट के जरिए निजी शिकायत दाखिल करेंगे और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे।
भाजपा के लोगों ने प्रदूषण का मुद्दा दबाने के लिए हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने अपने ऊपर दर्ज हुई एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष से लेकर केंद्रीय मंत्री तक सभी इस पर बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा नेताओं का रवैया ऐसा है जैसे मानो पता नहीं क्या हो गया है या उन्हें कितनी बड़ी उपलब्धि हासिल हो गई है। सांता क्लॉज वाकई में बीमार हैं। उन्होंने तर्क दिया कि जब आम लोग बीमार पड़ सकते हैं, तो सांता क्लॉज क्यों नहीं बीमार हो सकते? प्रदूषण के कारण वे भी बीमार पड़ सकते हैं। जब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने साथ एयर प्यूरीफायर लेकर घूम रही हैं और प्रधानमंत्री के आवास में एयर प्यूरीफायर लगा हुआ है, तो सांता क्लॉज बीमार क्यों नहीं हो सकते? सांता क्लॉज भी बीमार हो सकते हैं और वे प्रदूषण की वजह से ही बीमार हैं। भाजपा के लोग प्रदूषण की खबरों को दबाना चाहते हैं और वे नहीं चाहते कि इस गंभीर मुद्दे पर कोई चर्चा हो।






