‘संघ नियंत्रण मुक्त भाजपा’

0

नई दिल्ली, 23 सितंबर (The News Air): नरेंद्र मोदी पहले नेता नहीं हैं, जिन्होंने संघ नियंत्रण मुक्त भाजपा के लिए बीजेपी का कांग्रेसीकरण किया है और जिस पर अभी आप नेता अरविंद केजरीवाल ने सियासी हमला किया है?

इस संबंध में पल-पल इंडिया में अनेक बार बताया जा चुका है, सबसे पहला प्रयास जनसंघ के संस्थापक बलराज मधोक ने किया था जिन्हें न केवल जनसंघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया बल्कि सबसे पहले श्रीराम मंदिर की आवाज उठानेवाले, पहली बार दिल्ली में 7 में से 6 सीटों पर जीत के साथ देश में सर्वाधिक तीन दर्जन के करीब जनसंघ के सांसद बनाने सहित अनेक बड़ी उपलब्धियों के बावजूद इतिहास के पन्नो से गायब कर दिया गया है.
जनसंघ का सबसे पहले कांग्रेसीकरण सत्तर के दशक में हुआ, जब इसका विलय जनता पार्टी में कर दिया गया.
जब बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी सबसे बड़े नेता थे, तब उन्होंने भी ऐसे ही प्रयास किए थे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
नरेंद्र मोदी ने 2024 में केंद्र की सत्ता में आते ही बीजेपी का कांग्रेसीकरण शुरू कर दिया था, जिसका सियासी उद्देश्य भी संघ के नियंत्रण से मुक्ति रहा, मोदी टीम ने तो बाकायदा अपनी कामयाबी का ऐलान करते हुए जेपी नड्डा ने संघ को आईना दिखा दिया था कि- अब बीजेपी को संघ की जरूरत नहीं है?
आज नरेंद्र मोदी की सियासी परेशानी का सबब ही यही है कि- वे जानते हैं कि संघ की नाराजगी के परिणाम क्या होंगे?
बलराज मधोक की तरह वे भी इतिहास के पन्नों से गायब कर दिए जाएंगे!
संघ की ताकत को कम आंकने की मोदी टीम की अब तक की यह सबसे बड़ी गलती है?
अरविंद केजरीवाल यह सियासी समीकरण अच्छे से समझ गए है और इसीलिए उन्होंने संघ और नरेंद्र मोदी के रिश्तों को लेकर सवाल उठाए हैं, अब नरेंद्र मोदी की विदाई तो तय है, देखना दिलचस्प होगा कि- नया नेतृत्व कब और कौनसा उभर कर आता है! 

जनसंघ के कांग्रेसीकरण के नतीजे में जनता पार्टी बनी, तो संघ परिवार और दोहरी सदस्यता के सवाल पर जनता पार्टी से अलग होकर अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में जनसंघ फिर से भारतीय जनता पार्टी बन गया, लेकिन…. अटल-आडवाणी युग की विदाई के बाद अब एक बार फिर बीजेपी- गौहत्या कानून, चीन विरोधी स्वदेशी आंदोलन, सिद्धांत की राजनीति जैसे प्रमुख मुद्दों को ठंडे बस्ते में डालकर नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में कांग्रेसीकरण की राह पर आगे बढ़कर मोदी परिवार बन चुकी है?
मतलब…. दोहरी सदस्यता का मुद्दा समाप्त, संघ परिवार नहीं, मोदी परिवार कहिए!
सियासी इतिहास के पन्नें देखें तो…. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के फिर से उदय के बाद 1980 के लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा, तब बाबू जगजीवन राम की चिट्ठी ने सियासी धमाका किया, जिसमें हार के लिए जनसंघ को दोषी करार दिया गया, दोहरी सदस्यता के मुद्दे पर जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में निर्णय हुआ कि जनता पार्टी का कोई सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से नहीं हो सकता?
खबरों की मानें तो…. इसके बाद अटल-आडवाणी के नेतृत्व में बीजेपी का गठन 6 अप्रैल, 1980 हुआ!
याद रहे, 21 अक्टूबर 1951 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बलराज मधोक और दीनदयाल उपाध्याय ने जनसंघ की स्थापना की थी, सत्तर के दशक में इमरजेंसी के खत्म होने पर कांग्रेस से टूटकर निकले नेताओं ने जनता पार्टी बनाई, जिसमें जनसंघ को भी साथ ले लिया गया, लेकिन यह ज्यादा नहीं चली, दोहरी सदस्यता के मुद्दे पर बीजेपी जनता पार्टी से अलग हो गई, बीसवीं सदी के अंत और एक्कीसवीं सदी की शुरूआत तक बीजेपी अटल-आडवाणी के नेतृत्व में सिद्धांत पहले, सत्ता बाद में, की नीति पर आगे बढ़ती रही, लेकिन इनके बाद मोदी-शाह ने इस नीति को- सत्ता पहले, सिद्धांत बाद में, में उलट दिया?
मोदी-शाह ने उपरी तौर पर संघ का चेहरा लगा लिया, लेकिन संघ के प्रमुख मुद्दों गौहत्या कानून, चीन विरोधी स्वदेशी आंदोलन, सिद्धांत की राजनीति आदि को ठंडे बस्ते में डालते हुए- सत्ता पहले, सिद्धांत बाद में की तर्ज पर बीजेपी का कांग्रेसीकरण कर दिया, यही नहीं, संघ मूल के लालकृष्ण आडवाणी जैसे कई बड़े और प्रमुख बीजेपी नेताओं को भी किनारे कर दिया!
इसी का नतीजा है कि इस बार चुनाव में बीजेपी के भ्रष्टाचारीकरण को लेकर वाशिंग मशीन का मुद्दा बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है?

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments