नई दिल्ली, 20 अगस्त (The News Air): कोलकाता रेप मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, राष्ट्रपति से मिलेंगे राज्यपाल आनंद बोस, संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट में खुलेंगे कई राज। पल पल की जानकारी…
कश्मीर में मंगलवार सुबह भूकंप के 2 झटकों से लोगों में हड़कंप मच गया। भूकंप की वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र बारामूला में था और उसकी की तीव्रता 4.9 मापी गई। भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-कोलकाता की एक अदालत ने CBI को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार एवं हत्या के आरोपी संजय रॉय का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ कराने की अनुमति दे दी। पॉलीग्राफ टेस्ट से खुलेंगे कई राज।
-सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया, मंगलवार सुबह 11 बजे सुनवाई।
-पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी इस मामले में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।
-सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिलने के एक दिन बाद 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने रॉय को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
-आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला।
-संदीप घोष पर पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप।
-उपराष्ट्रपति से मिले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस।