बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल General Motors और दक्षिण कोरिया की Samsung SDI ने अमेरिका में तीन अरब डॉलर से अधिक के इनवेस्टमेंट के साथ ज्वाइंट वेंचर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बनाई है। यह प्लांट 2026 में शुरू होने की संभावना है।
अमेरिका के दौरे पर गए दक्षिण कोरिया के प्रेसिडेंट Yoon Suk Yeol की अमेरिकी प्रेसिडेंट Joe Biden के साथ मीटिंग हुई है। Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरे पर Yeol के साथ दक्षिण कोरिया की बड़ी कंपनियों से 100 से अधिक एग्जिक्यूटिव्स भी गए हैं। इनमें Samsung Electronics और Hyundai Motor Group के सीनियर एग्जिक्यूटिव्स शामिल हैं। GM और Samsung ने बताया कि इस प्लांट की वार्षिक प्रोडक्शन कैपेसिटी 30 गीगावॉट आवर्स (GWh) की होगी। हालांकि, इस प्लांट की लोकेशन को तय नहीं किया गया है। इसमें हाई निकेल प्रिसमैटिक और सिलेंडरिकल बैटरी सेल्स बनाए जाएंगे।
टॉप EV कंपनियों में शामिल Tesla का मुकाबला करने के लिए GM ने अपनी बैटरी सप्लाई चेन को डायवर्सिफाइ करने और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए कंपोनेंट्स की सप्लाई को पक्का करने के लिए योजना बनाई है। GM के पास अमेरिका में पहले ही LG Energy Solution के साथ ज्वाइंट वेंचर है। पिछले वर्ष अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट ने इस ज्वाइंट वेंचर को लगभग 2.5 अरब डॉलर के लोन की मंजूरी दी थी।
इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (IEA) का अनुमान है कि नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों का मुकाबला करने के लिए स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के प्राइसेज घट सकते हैं। IEA के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, Fatih Birol ने बताया कि EV की सेल्स बढ़ने के पीछे अमेरिका के इन्फ्लेशन रिडक्शन एक्ट का बड़ा योगदान हो सकता है। इस एक्ट में एनवायरमेंट फ्रेंडली इंडस्ट्री का समर्थन किया गया है और EV खरीदने वाले कस्टमर्स को सब्सिडी देने का प्रावधान है। EV की सेल्स में चीन पहले स्थान पर है। दुनिया भर में सड़कों पर मौजूद EV में से लगभग आधे चीन में हैं। इनमें बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कारें और प्लग-इन हाइब्रिड व्हीकल्स शामिल हैं। पिछले वर्ष EV के ग्लोबल मार्केट में चीन की हिस्सेदारी लगभग 60 प्रतिशत की थी। चीन में स्मॉल EV मॉडल्स के प्राइसेज में भी कमी आई है।इस बारे में IEA की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वर्ष इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स लगभग 35 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.4 करोड़ यूनिट्स पर पहुंचने की संभावना है।