सलमान खान को ज्यादा सावधानी की जरूरत
इस सुरक्षा लेवल को लेकर सलमान खान ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि,’सुरक्षा,असुरक्षा से बेहतर है। लेकिन आपको इसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है। मसलन अब मैं कहीं अकेले घूम-फिर नहीं सकता, ना ही सड़कों पर साइकिल चला सकता हूं। कई बार मेरी सुरक्षा से दूसरों को परेशानी भी हो जाती है। मुझे धमकी मिलने के बाद ही ये सिक्योरिटी मिली है और अब मैं वही कर रहा हूं, जो मुझे करने के लिए कहा जाता है। अब मुझे और ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी।’
धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि 10 अप्रैल को पुलिस कंट्रोल रूम में एक धमकी भरी कॉल भी लिया गया था। सलमान को धमकी भरा मेल भेजने के आरोप में 26 मार्च को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया गया था।सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थी। जिसके मद्देनजर उनकी सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया है।