नई दिल्ली, 15 अप्रैल (The News Air) सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियों से खान परिवार समेत फिल्म इंडस्ट्री में डर ने दस्तक दे दी है। खान परिवार भी इस घटना के बाद से बेहद डरा हुआ है। एक्टर के करीबी ने इस घटना के बाद खुलासा किया था कि पिता सलीम खान इस घर को छोड़ कर नई जगह बसने की प्लानिंग कर रहे हैं।
लेकिन ये गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ कहीं और बसने का ख्याल खान परिवार के मन में पहली बार नहीं आया है। पहले भी इस बारे में बातचीत हुई है कि सलमान जैसे सुपरस्टार को अपना एक बेडरूम अपार्टमेंट छोड़ किसी लक्ज़री घर में शिफ्ट हो जाना चाहिए। लेकिन एक्टर ने इस कारण से कभी अपना घर नहीं बदला।
सलमान खान इसलिए रह रहे हैं एक बेडरूम-हॉल वाले घर में
साल 2009 में सलमान खान ने फराह खान के टीवी शो ‘तेरे मेरे बीच में’ में अपने एक बेडरूम हॉल वाले अपार्टमेंट को नहीं बदलने के पीछे के कारण का खुलासा किया था। शो के एपिसोड के दौरान फराह ने सलमान खान से पूछा था कि वो दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। करोड़ो की कमाई है। इसके बाद भी वो एक बेडरूम के घर में रहते हैं क्योंकि उनके अपार्टमेंट के नीचे माँ सलमा खान रहती हैं।सलमान खान ने इसका जवाब हां में दिया था। आगे सलमान ने बताया था कि जब हम बड़े हो रहे रहे तो माँ-पापा के पास जा कर उनके बगल में लेट जाया करते थे।
माँ-पिता के साथ गुजरा बचपन और जवानी
तो सलमान खान अपनी माँ सलमा और पिता सलीम खान के करीब रहने की वजह से कभी गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ कर किसी आलीशान घर में नहीं बस पाए। सलमान खान के अपार्टमेंट के ठीक नीचे उनके पेरेंट्स रहते हैं। अरबाज़ और सोहेल ने अपना आशियाना बदल लिया है। ऐसे में दबंग खान काम की थकावट दूर करने के लिए परिवार के साथ ही रहना चाहते हैं। हालांकि, एक्टर के पास पनवेल में एक शानदार फार्म हाउस है जहां वो अक्सर परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं।