Gadar 2 के सेट से वायरल हुई इन तसवीरों में दिखा सनी देओल का स्टंट सीन, सकीना के पिता अशरफ अली की दिखी झलक

0
Gadar 2
Gadar 2 के सेट से वायरल हुई इन तसवीरों में

Gadar 2: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 लगातार सुर्खियों में है. अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को तारा सिंह और सकीना की लवस्टोरी देखने को मिलेगी. जिसमें कई ट्विस्ट आने वाले हैं. इस बार तारा सिंह अपने बेटे को बचाने के लिए दुश्मनों से भिड़ता दिखाई देगा. बता दें कि गदर 2 साल 2001 में आई सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. फिल्म के डायलॉग काफी फेमस है. अब फिल्म के सेट से कुछ फोटोज और वीडियोज वायरल हुए है, जिसमें तारा सिंह जबरदस्त एक्शन करते हुए सकीना को बचा रहे हैं.

गदर 2 के सेट से वायरल हुआ वीडियो

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म देश के अलग-अलग हिस्से में शूट हो रही है. पाकिस्तान की शूटिंग लखनऊ के एक कॉलेज में हुई है. सेट से समय-समय पर कई शानदार बीटीएस तस्वीरें और वीडियो सामने आये हैं, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. एक वीडियो में सनी देओल किसी पुल के ऊपर हैं और चारो तरफ आग लगी हुई है, वह गाड़ियों से बचकर भाग रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में ट्रेन जा रही है, इस सीन को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसी ट्रेन पर चढ़कर तारा सिंह पाकिस्तान जाएगा.

अशरफ अली की दिखी झलक

इसके अलावा एक सीन में सकीना के पिता अशरफ अली की भी झलक देखने को मिल रही है. वो आर्मी अंदाज में बैठे हुए है. अनिल शर्मा नामक फैन पेज से सेट की तस्वीर साझा की गई है जिसमें लिखा है, ”सुबह के 4.42 बजे हैं…गदर 2 का लुत्फ उठा रहे हैं… शूट कर रहे हैं.. ठंड के मौसम में शूट का आनंद ही कुछ और है…” सनी देओल के फैन पेज से एक तस्वीर साझा की है जिसमें सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनकी इस तस्वीर को फैंस ने बेहद पसंद किया है.

फैन पेज ने शेयर किया है वीडियो

गदर 2 का ये धमाकेदार वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि सनी देओल के किसी फैन पेज ने ही किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, गदर 2 की शूटिंग. फैंस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”क्या एक्शन है…सनी पाजी आपको सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”तारा सिंह इस बार बी दुश्मनों के छक्के छुड़ा देना”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”कभी ट्रेन तो कभी गाड़ियों पर स्टंट ये आप ही कर सकते हो..मेरे हीरो गदर 2 का बेसब्री से इंतजार है”.

https://twitter.com/officialvikashv/status/1610894585441718273
https://twitter.com/TaraSingh2001/status/1612083528027754497
0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments