Kolkata Geeta Path: कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां लाखों की संख्या में जुटे हिंदू श्रद्धालुओं ने एक स्वर में गीता का पाठ किया। इस भव्य आयोजन के बीच, प्रखर वक्ता साध्वी रितंबरा ने मंच से एक ऐसा विस्फोटक बयान दिया, जिसने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है।
साध्वी रितंबरा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस देश में बाबर या बाबरी की कोई बुनियाद नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह देश राम का है और हमेशा राम का ही रहेगा।
‘प्रयागराज का कुंभ कोलकाता में’
कार्यक्रम में मौजूद विशाल जनसमूह को देखकर साध्वी रितंबरा गदगद हो उठीं। उन्होंने कहा, “आज कोलकाता की धरती पर कोटि-कोटि हिंदू जनमेदिनी को देखकर ऐसा लग रहा है, मानो प्रयागराज का कुंभ यहीं उपस्थित हो गया हो।”
उन्होंने इस आयोजन को जीवन का परम सौभाग्य बताया और कहा कि संतों और महापुरुषों के सानिध्य में गीता पाठ का यह दृश्य देखना भी एक बड़ा सौभाग्य है।
‘अर्जुन बनो, गांडीव उठाओ’
साध्वी रितंबरा ने महाभारत का उदाहरण देते हुए हिंदू समाज से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “युद्ध से भाग रहे अर्जुन को भगवान कृष्ण ने कर्तव्य के युद्ध में डटने का उपदेश दिया था। आज भी हिंदू समाज के सामने वही स्थिति है।”
उन्होंने कहा कि अर्जुन का सारथी कृष्ण हैं और कर्ण का सारथी शल्य है। शल्य वह जहर बुझा तीर है, जो दिल में धंस जाता है। उन्होंने हिंदू द्वेष से ग्रसित लोगों को ‘शल्य’ करार देते हुए कहा कि उनके सामने कृष्ण रूपी सारथी अर्जुन बनकर खड़ा है।
‘हिंदू राष्ट्र’ का जयघोष और संकल्प
साध्वी ने मंच से ‘हिंदू राष्ट्र’ का जयघोष किया और सभी से मुट्ठी बांधकर संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा, “जैसे आज आपने जातियों को भूलकर एक कंठ से गीता का पाठ किया है, वैसे ही कन्याकुमारी से कश्मीर तक सारा हिंदू समाज एक मुट्ठी की तरह संगठित होकर सज्जनता और हिंदू राष्ट्र की जय का घोष करे।”
उन्होंने बंगाल के हिंदुओं से ‘आंधी’ और ‘ज्वार’ पैदा करने का आह्वान किया और कहा कि अब कंठ में क्रंदन (रोना) नहीं, बल्कि हुंकार पैदा करने का समय है। उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्र के सभी अर्जुनों से निवेदन करती हूं कि अब जाग जाओ। बंगाल की धरती जाग गई है और संतों के नेतृत्व में आज हम अपनी आंतरिक स्वतंत्रता की घोषणा कर रहे हैं।”
जानें पूरा मामला
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को ‘सनातन संस्कृति संसद’ नामक संस्था की ओर से एक सामूहिक गीता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है। इसका उद्देश्य आम लोगों तक सनातन धर्म की मूल भावना और गीता के सार्वभौमिक संदेशों को पहुंचाना था। कार्यक्रम में साध्वी रितंबरा के अलावा बागेश्वर धाम सरकार, स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज और स्वामी प्रदीप्तानंद जी महाराज जैसे कई प्रमुख संत और महापुरुष भी मौजूद थे।
मुख्य बातें (Key Points)
-
साध्वी रितंबरा ने कहा कि देश में बाबर या बाबरी की कोई जगह नहीं है, यह देश राम का है।
-
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लाखों लोगों ने एक साथ किया गीता का पाठ।
-
साध्वी ने हिंदू समाज से एकजुट होकर ‘हिंदू राष्ट्र’ के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।
-
उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए हिंदुओं से ‘अर्जुन’ बनकर कर्तव्य के मैदान में उतरने को कहा।






