नेशनल डेस्क। मस्तिष्क की सर्जरी के बाद सद्गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सद्गुरु चुनावी रैलियों में महिलाओं को लेकर किए जा रहे आपत्तिजनक बयान से काफी दुखी नजर आ रहे हैं। उन्होंने चुनावी समर में महिलाओं की राजनीतिक बदनामी पर चिंता व्यक्त करने के साथ निंदा की है।
ब्रेन सर्जरी के बाद सद्गुरु का पहला वीडियो जारी
ब्रेन सर्जरी के बाद ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने अपना पहला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने राष्ट्रीय चुनावों में महिलाओं के पॉलिटिकल डेफेम यानी राजनीतिक बदनामी पर चिंता व्यक्त करते हुए निंदा की है। उन्होंने लैंगिकवाद और अपमानजनक टिप्पणियों और शब्दों को प्रयोग करने पर दुख जताया है।
ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर किया जाए
सद्गुरु जग्गी ने पोस्ट किए वीडियो में कहा कि बड़ा दुख होता है ये देखकर भी महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग होता है जो दिल को दुखी करता है। पिछले दो हफ्तों में सुनाई दे रहा है कि लोग महिलाओं के लिए किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किए जा रहे हैं। कोई “रेट कार्ड” की बात कर रहा है तो कोई 75 साल की महिला के बारे में घिनौनी बातें बोलने से नहीं चूक रहा। यहां तक कि 60 साल से अधिक उम्र की राजनेता के वंश के बारे भी अब सवाल उठाने जाने लगे हैं जो बेहद दुखी करने वाला है। उन्होंने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पार्टी से हैं, लेकिन ऐसी भाषा का प्रयोग करने वाले नेताओं को तुरंत बाहर कर दें।
देखें वीडियो
In the last two weeks, the language used about women in the political discourse has included "rate card", questions about parentage and disgusting comments about a 75-year-old lady. What is wrong with us? I request the media and influencers, please ban such people for good. We… pic.twitter.com/MXpPK9saEC
— Sadhguru (@SadhguruJV) April 8, 2024