स्विट्जरलैंड की संसद में उड़ी बम की अफवाह

0
Switzerland Bomb Scare
स्विट्जरलैंड की संसद में उड़ी बम की अफवाह

Switzerland Bomb Scare: यूरोपीय देश स्विट्ज़रलैंड में बम की अफवाह ने हड़कंप मचा दिया. यहां संसद (Swiss Parliament) में बम धमाके की साजिश की बात फैल गई. एक लावारिस कार पर दिखने पुलिस (Bern Police) ने बुलेटप्रूफ जैकेट में एक संदिग्ध व्यक्ति को विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया.

मीडिया​ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार (15 फरवरी) को स्विस संसद के आस-पास के इलाके में तब हड़कंप मच गया, जब एक लावारिस कार वहां देखी गई. स्विट्जरलैंड की संसद और संबंधित कार्यालयों पर पुलिस टीमों का तेजी से मूवमेंट हुआ. कुछ देर बाद पुलिस द्वारा एक शख्स को एक एंट्री पॉइंट के पास दबोच लिया गया, जिसके पास विस्फोटक थे.

बुलेटप्रूफ जैकेट में नजर आया शख्स

पुलिस ने एक बयान में कहा, “फेडरल सिक्योरटी कर्मचारियों ने पार्लियामेंट के साउथ एंट्री पॉइंट पर एक शख्स को देखा था, जिसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी. उसके पास हथियारों का बॉक्स भी नजर आ रहा था. उसकी चाल-ढाल से लग रहा था कि वह कोई हमलावर है.”

बयान में विस्फोटकों के बारे में ब्योरा दिए बिना पुलिस ने आगे कहा, “उस शख्स की बॉडी चेकिंग के दौरान रैपिड टेस्ट में उसके पास से विस्फोटक बरामद हुआ.” पुलिस ने कहा कि अभी उसकी तलाशी ली जा रही है. उससे पूछताछ की जाएगी.

सड़कों को कई घंटों तक बंद करना पड़ा

इस घटना के बाद संसद भवन के बाहर फ़ेडरल स्क्वायर और आस-पास की सड़कों को कई घंटों तक बंद कर दिया गया. वहां सुरक्षा दलों की तैनाती की गई, जिनमें फायर ब्रिगेड, डी-माइनिंग एक्सपर्ट, एक डॉग स्क्वायड और ड्रोन शामिल थे. अब पुलिस ने कहा है कि बाद में प्रतिबंध हटा लिया गया.

4 देशों के बीच में है यह देश

बता दें कि स्विट्जरलैंड मध्य यूरोप का एक देश है. इसकी सीमाएं फ्रांस, जर्मनी, इटली और आॅस्ट्रिया समेत 4 देशों से लगती हैं. इस देश की 60 % सरज़मीं ऐल्प्स पहाड़ों से ढकी हुई है. यहां यूनाइटेड नेशंस से जुड़ी कई शाखाएं हैं. यहां की बैंक दुनियाभर में चर्चित हैं, जिन्हें स्विस बैंक कहा जाता है. साथ ही यह दुनिया के सबसे खुशहाल और सुरक्षित देशों में गिना जाता है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments