पंजाबी सिंगर अमृत मान के शो में बवाल: मोगा में दूल्हे के शराबी रिश्तेदारों का फोटो खिंचवाने को लेकर हंगामा

0
punjabi singer
पंजाबी सिंगर अमृत मान के शो में बवाल: मोगा में

मोगा (The News Air) पंजाब के मोगा में मशहूर पंजाबी सिंगर अमृत मान द्वारा एक शादी-समारोह में दूल्हे के शराबी रिश्तेदार के साथ फोटो न खिंचवाने से विवाद हो गया। अमृत मान इस शादी में परफॉर्म करने गए थे। जब दूल्हे के रिश्तेदार ने माइक से गालियां निकालनी शुरू की तो अमृत मान प्रोग्राम बीच में ही खत्म कर वहां से चले गए। इसके बाद बारातियों ने हंगामा कर दिया।

अमृत मान के मैनेजर जसप्रीत सिंह के बयान पर पंजाबी सिंगर को घेरकर मारपीट तोड़फोड़ व धमकाने के आरोप में पुलिस द्वारा बलप्रीत सिंह, यादविंदर सिंह समेत 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मोगा के घलकलां गांव का प्रभजोत सिंह कनाडा में रहता है। प्रभजोत की शादी 10 फरवरी को तय हुई थी और इसके लिए वह कुछ दिन पहले ही पंजाब लौटा था। प्रभजोत के परिवार ने मैरिज का प्रोग्राम मोगा के सिटी पार्क पैलेस में रखा था। परिवार ने इस प्रोग्राम में परफॉर्म करने के लिए मशहूर पंजाबी सिंगर अमृत मान को बुक किया जो ‘बंबीहा बोले’, ‘पैग दी वासना’, ‘ट्रेंडिंग नखरा’ जैसे दर्जनों सुपरहिट गाने दे चुके हैं। अमृत मान ने इस प्रोग्राम के लिए 6 लाख रुपए लिए।

पैलेसे में पंजाब सिंगर के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर दूल्हे के रिश्तेदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद अमृत मान बीच में ही वहां से निकल गए।

पैलेसे में पंजाब सिंगर के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर दूल्हे के रिश्तेदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद अमृत मान बीच में ही वहां से निकल गए।

फोटो खिंचाने से इनकार पर बिगड़ी बात

शुक्रवार को सिटी पार्क पैलेस में शादी के दौरान सबकुछ ठीक चल रहा था और अमृत मान बारातियों की फरमाइश पर गाने गा रहे थे। उसी समय प्रभजोत के एक रिश्तेदार ने शराबी हालत में स्टेज पर चढ़कर उनके साथ फोटो खिंचवानी चाही मगर अमृत मान ने मना कर दिया। इसी बात से दूल्हे प्रभजोत का रिश्तेदार भड़क उठा और माइक खींचकर अमृत मान को गालियां निकालनी शुरू कर दी।

मामला बढ़ता देखकर अमृत मान प्रोग्राम बीच में ही खत्म कर वहां से चले गए। इसके बाद बारातियों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अमृत मान के मैनेजर और उसके साथियों को घेर लिया। बाराती प्रोग्राम बीच में छोड़ने की वजह से अपनी पेमेंट वापस मांग रहे थे।

पैलेस में पंजाबी सिंगर अमृत मान के साथ हुए हंगामे के बाद ASP पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

पैलेस में पंजाबी सिंगर अमृत मान के साथ हुए हंगामे के बाद ASP पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

एसपी पहुंचे मौके पर

विवाद गहराता देखकर अमृत मान ने पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद दो थानों के एसएचओ के अलावा डीसपी और मोगा सिटी एसपी हेडक्वार्टर मैरिज पैलेस पहुंच गए। एसपी हेडक्वार्टर ने कहा कि पुलिस दोनों पक्षों की बात सुन रही है। सब कुछ जानने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments