दिल्ली, 29 जनवरी (The News Air) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren के दिल्ली स्थित आवास समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी की। कथित जमीन घोटाले में घिरे सोरेन के ठिकानों पर तलाशी के बाद जांच एजेंसी ने कैश, कार और कागजात मिलने का दावा किया है। हालांकि, जांच एजेंसी की मुलाकात सीएम से नहीं हो पाई, जिनके रविवार रात तक दिल्ली में ही होने की सूचना थी। ED सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एसयूवी कार के अलावा सोरेन के ठिकानों से 36 लाख रुपए कैश जब्त किया गया
केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली में शांति निकेतन स्थित सोरेन के आवास पर पहुंची। टीम करीब यहां 13 घंटे तक रही। ED सूत्रों ने बताया कि सीएम Hemant Soren इस दौरान बंगले पर नहीं मिले। छापेमारी के दौरान 36 लाख रुपए कैश जब्त किया गया। हरियाणा के नंबर प्लेट वाली एक बीएमडब्ल्यू कार भी मिली जो ‘बेनामी’ नाम से रजिस्टर्ड है। इसके अलावा कुछ अहम दस्तावेज मिलने की बात भी कही गई है।
Hemant Soren के घर मिली नोटों की गड्डियां: ED ने Hemant Soren के घर मिले कैश की तस्वीर भी जारी की है। इसमें 500 के नोटों की कई गड्डियां दिखाई दे रही हैं। बताया गया है यह रकम 36 लाख रुपए है। बरामद कैश को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है।
कहां हैं Hemant Soren? : ED सूत्रों ने यह भी बताया है कि सोमवार सुबह जब दिल्ली आवास में टीम पहुंची तो मुख्यमंत्री Hemant Soren वहां नहीं मिले। रविवार रात तक सोरेन के इसी आवास में मौजूद होने की सूचना थी। ED की छापेमारी से पहले आवास से निकले सोरेन अभी तक सामने नहीं आए हैं। सोरेन कहां हैं इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। अटकलें हैं कि सोरेन सड़क मार्ग से झारखंड के लिए निकल चुके हैं। कथित जमीन घोटाले में ED सोरेन से दूसरे दौर की पूछताछ करना चाहती है। इससे पहले 20 जनवरी को सोरेन से रांची में पूछताछ हुई थी।